लखनऊ, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को लखनऊ पहुंचे। चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय अमौसी एअरपोर्ट पर उतरने के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा. संजय निषाद और मंत्री राकेश सचान ने गृहमंत्री का स्वागत किया।

एअरपोर्ट से अमित शाह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लिए रवाना हो गये हैं। वहां पर अपना दल के संस्थापक डा.सोनेलाल पटेल की जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। समारोह में अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के अलावा कई नेता शामिल होंगे।

यूसीसी का सबको समर्थन करना चाहिए : रामदास आठवले
लखनऊ, सोनेलाल पटेल की जयंती के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित जन स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि समान नागरिक संहिता(यूसीसी) का सभी को समर्थन और स्वागत करना चाहिए।
यूजीसी का लंबे समय से देश को इंतजार था। यह किसी एक दल, बिरादरी और धर्म के लिए नहीं है। यह देश के प्रत्येक नागरिक के लिए लाया जा रहा है। उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आए बयान के बाद देश भर में विपक्षी विरोध जता रहे हैं। अपना दल एस के कार्यक्रम में जब रविवार को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से पत्रकारों ने सवाल किए तो उन्होंने कहा कि सभी को इसका समर्थन करना चाहिए।