टूरिस्ट गाइड: अच्छी कमाई और पर्यटकों का साथ

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

भारत में पर्यटन व्यवसाय में पिछले दो दशकों में भारी उभार आया है। टूरिस्ट गाइड एक तरफ जहां पर्यटकों का मार्गदर्शन करके उनकी मुश्किलों को आसान करते हैं, वहीं इसके एवज में अच्छी खासी कमाई भी करते हैं। लिहाजा सेवा के साथ रोजगार का यह एक बेहतर क्षेत्र है।

किसी भी टूरिस्ट गाइड के लिए किसी भी इलाके की ज्यादा से ज्यादा जानकारी ही इसकी सफलता का मूलमंत्र है। इसके अलावा हिंदी और अंग्रेजी के ज्ञान के साथ−साथ उस राज्य की क्षेत्रीय भाषा में भी दक्षता जरूरी है। इसके अतिरिक्त विदेशी भाषाओं जैसे फ्रेंच, इटेलियन, जापानी आदि पर भी पकड़ हो तो सोने पे सुहागा साबित हो सकता है। भाषा के अलावा उस राज्य के पर्यटन स्थलों और उसके इतिहास, आने−जाने वाली फ्लाइट, बस सेवा और रेल सेवाओं के समय और दूसरी आवश्यक जानकारी हो तो इस क्षेत्र में उसके लिए अच्छी कमाई के अवसरों की भरमार होती है।

गाइड बनने के लिए कई संस्थाओं एवं विश्वविद्यालयों में पर्यटन से संबंधित पाठ्यक्रम उपलब्ध है। जिसमें प्रवेश के लिए अलग−अलग मापदण्ड है। पाठ्यक्रम एवं डिप्लोमा कोर्स गाइड बनने के लिए अभ्यर्थी को बारहवीं और स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

पाठ्यक्रम एंव डिप्लोमा कोर्स

मास्टर ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट यह स्नात्तोत्तकर पाठ्यक्रम है। इनमें प्रवेश हेतु उम्र की सीमा निर्धारित नहीं है। लेकिन किसी भी संकाय में 50 प्रतिशत अंक से पास अभ्यर्थी ही प्रवेश ले सकते हैं। जबकि दो वर्षीय एमटीए पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए भी अभ्यर्थी को 50 प्रतिशत अंक के साथ किसी संकाय में स्नातक होना आवश्यक है। इसके अलावा बेसिक कोर्स ऑन कम्प्यूटर एप्लीकेशन इन टूरिज्म एंड ट्रेवल इंड़स्ट्री भी है। इस डिप्लोमा कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यटन के क्षेत्र में कम्प्यूटर की उपयोगिता विषय की संपूर्ण जानकारी दी जाती है।

बेसिक कोर्स ऑन एअर ट्रेवर यह तीन माह का डिप्लोमा कोर्स है। इसके अंतर्गत हवाई यात्रा व्यवस्था एवं बजट से संबंधित जानकारी दी जाती है। सफलता पूर्वक कोर्स करने के बाद अभ्यर्थी को 4000 से लेकर 6000 रुपए तक आरंभिक वेतन की नौकरी मिल जाती है। अनुभव के बाद 8 से 10 हजार रुपए या इससे भी ज्यादा वेतन भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही विदेश भ्रमण के साथ−साथ विदेशी संस्कृति से भी रूबरू होने के अवसर प्राप्त होता है।

पर्यटन में कॅरियर के लिए अनेक संस्थाओं एवं विश्वविद्यालयों में संचालित कोर्स करके अपना भविष्य संवार सकते हैं। पाठ्यक्रम कोर्स करने के लिए निम्नलिखित संस्थानों से संपर्क किया जा सकता है-

-भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान, 9 न्याय मार्ग, चाणक्यपुरी नई दिल्ली।

-जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, न्यू महरौली रोड, नई दिल्ली।

-दिल्ली विश्वविद्यालय, साउथ कैंपस बैनितो जुआरेज मार्ग, नई दिल्ली।

-कोलकाता विश्वविद्यालय, सीनेट हाउस, कालेज स्ट्रीट, कोलकाता।

-जादवपुर विश्वविद्यालय, पीओ जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता।

-मुंबई विश्वविद्यालय, एमजी रोड, फोर्ट, मुंबई।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *