प्रधानमंत्री मोदी ने हर असंभव को संभव करके दिखाया है : कृष्णपाल गुर्जर

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

-केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया सेक्टर-28 में बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन

फरीदाबाद, केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि भारत आजादी के 100वें वर्ष तक दुनिया में हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ देश होगा। भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है और वर्ष 2027 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।

केंद्रीय राज्यमंत्री गुर्जर रविवार को सेक्टर-28 में दो करोड़ चौदह लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने के उपरांत संबोधित कर रहे थे। गुर्जर ने इस भव्य इमारत को सीनियर सिटीजन को समर्पित किया। इसके साथ ही पौधरोपण भी किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश प्रदेश बदल रहा है। भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है और वर्ष 2027 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते है कि देश आगे तभी बढ़ेगा, जब देश को आगे बढ़ाने की सोच के साथ कार्य होंगे। विपक्ष के लिए तो परिवार पहले है, उसने न देश को आगे बढ़ाया न देश की प्रतिष्ठा को।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि सामुदायिक भवन पहले काफी छोटा था, जिसका जीणोद्धार कर इसको दोबारा बनाया गया है और जिससे सीनियर सिटीजन व अन्य क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा। गुर्जर ने कहा कि दशकों के बाद आज देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है क्योंकि मोदी के पास देश को आगे ले जाने का विजन है। मोदी कहते हैं कि जब मेरा भारत वर्ष 2047 में आजादी का सौंवां साल मनाए तो मेरा भारत विकसित भारत होना चाहिए, दुनिया सबसे का सर्वश्रेष्ठ देश और विश्व गुरु होना चाहिए।

इस अवसर पर पार्षद अजय बैंसला, सराय मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव, नागर, बीके बक्शी, पीपी सिंह, विक्की कपूर, सुनील चोपड़ा, नरेश अग्रवाल, विनीश अग्रवाल, एसआर रुंगटा, बीएस अग्रवाल, डॉ कौशल बाटला सहित औद्योगिक संगठनों के प्रधान, सामाजिक धार्मिक संस्थानों के प्रधान व अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *