-मुख्यमंत्री के साथ 18 कॉलेज की 300 छात्राएं भी रहीं मौजूद
लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ ऑडिटोरियम में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखी। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए ऑडिटोरियम में व्यवस्था की गई थी।
ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए 18 कॉलेजों की 300 छात्राओं को भी बुलाया गया था। सभी छात्राओं ने मुख्यमंत्री योगी द्वारा फिल्म दिखाए जाने पर आभार व्यक्त किया।