स्नातक दाखिले के लिए पंजीकरण ने पकड़ी रफ्तार

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में धीमी चल रही स्नातक दाखिलों के पंजीकरण की संख्या ने रफ्तार पकड़ ली है। करीब 12 दिन तक सुस्त रहने के बाद एक हफ्ते में कई गुना पंजीकरण हुए हैं। बीए में अब तक 5,394 और बीकॉम में 2431 पंजीकरण हो चुके हैं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले में कुल 26 राजकीय और निजी कॉलेज से बीए छात्र-छात्राएं बीए कर सकती हैं। इनमें बीए के लिए कुल 5394 पंजीकरण हो गए हैं। एमएमएच में बीए की 520 सीट पर 1517 नामांकन हो गए हैं। एसडी में 380 सीट पर 1066, वीएमएलजी में 370 सीट पर 532, एलआर में 340 सीट पर 450 और एमएम में 240 सीटों के लिए 585 नामांकन हो चुके हैं। इसके अलावा जिले में सीसीएसयू से संबद्ध 27 डिग्री कॉलेजों में बीकॉम की पढ़ाई होती है। इनमें बीकॉम की कुल 2960 सीटों के सापेक्ष 2431 पंजीकरण हो गए हैं। बीकॉम के लिए एमएमएच में सबसे ज्यादा 739 नामांकन हुए हैं। शंभू दयाल में कॉलेज में 422, वीएमएलजी कॉलेज में 188, मोदीनगर के एमएम कॉलेज में 217 और लाजपतराय कॉलेज में 274 छात्रों ने नामांकन कराए हैं। इसके अलावा बीएससी बायो की 690 सीट पर 664 और बीएससी मैथ की 890 सीट पर 509 नामांकन हो गए हैं। बता दें कि स्नातक दाखिलों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 20 मई से शुरू हुई थी, मगर इस बार 12वीं पास करने वालों का डाटा नहीं मिलने के कारण छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे थे। केवल पूर्व में 12वीं पास कर चुके छात्र ही पंजीकरण कर पा रहे थे, जिसके चलते पंजीकरण प्रक्रिया सुस्त चल रही थी। डाटा मिलने के बाद पिछले शुक्रवार से सभी छात्र पंजीकरण कर पा रहे हैं, जिसके बाद से तेजी से पंजीकरण संख्या बढ़ी है। हालांकि पंजीकरण कब तक चलेंगे इसको लेकर सीसीएसयू ने अब तक किसी भी तारीख की घोषणा नहीं की है।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *