नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी रजनीश वर्मा समेत 17 पुलिस कर्मी डीजीपी प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किए गए हैं। पुलिस विभाग में रहते हुए इन पुलिसकर्मियों के सराहनीय कार्य के चलते उन्हें सम्मानित किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यह लिस्ट जारी की गई है। जिन पुलिसकर्मियों को सम्मान मिला है उनमें 49वी वाहिनी पीएससी के भी चार कर्मचारी शामिल हैं।

इसके साथ-साथ शौर्य के आधार पर सिल्वर प्रशंसा चिन्ह मिलने वालों में एसीपी अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर सनत कुमार, सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार, मोहम्मद शमशाद, महिला आरक्षी शैलेश कुंतल, प्रियंका अरोड़ा और सिपाही अमित कुमार शामिल हैं।
सेवा अभिलेख के आधार पर डीजीपी का गोल्ड प्रशंसा चिह्न हेड कांस्टेबल सुंदरपाल, सिल्वर प्रशंसा चिह्न सब इंस्पेक्टर उमाकांत तिवारी व लिपिक सुनील गुलाटी को मिला है।

49वी वाहिनी पीएसी में तैनात कर पुलिस कर्मियों को भी सम्मान मिला है। इसमें राजकुमार वीरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार विजेंद्र सिंह शामिल हैं।

नोएडा के एसीपी रजनीश वर्मा की वायरल कविता. नोएडा के एसीपी रजनीश वर्मा की इस कविता को लोग ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप पर इस कविता को पोस्ट कर रहे हैं। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस से एकजुट होकर लड़ने के लिए सभी के अंदर आत्मविश्वास की जरूरत है। इसी को लेकर कविता लिखने का मन हुआ
तूने सोचा भूख से मर जाएगा भारत,
देख खेत में वहां एक किसान खड़ा है।
चौराहे पर जाने की जिद मत करना,
वर्दी पहन वहां देश का जवान खड़ा है।।
हमको क्या बीमार करेगा तू कोरोना,
अस्पताल में भारत का भगवान खड़ा है।
यहां आकर सिकंदर ने भी घुटने टेक दिए थे,
ये देख तेरे आगे सारा हिन्दुस्तान खड़ा है।।