Amethi News -अमेठी के एक और अस्पताल पर लापरवाही से मरीज की मौत का लगा आरोप

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

अमेठी, अमेठी में इलाज में कथित लापरवाही के कारण एक महिला की मौत के बाद संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित करने के बाद जिले में एक और अस्पताल ऐसे ही आरोपों के चलते जांच के घेरे में आ गया है।

जिले के मुसाफिरखाना में जनता हॉस्पिटल में बीते दिनों भर्ती एक महिला मरीज की प्रसव के दौरान मौत के मामले में अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा है।

अमेठी के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अंशुमान सिंह ने रविवार को कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद विधि संगत कार्रवाई होगी।

मृतका के ससुर ने कोतवाली पुलिस थाने और स्वास्थ्य विभाग में दी शिकायत में जनता हॉस्पिटल के डॉक्टरों व स्टाफ सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को दी शिकायत में महिला के ससुर ने दावा किया कि उनकी पुत्रवधू सुमन गर्भवती थी और वह नियमित जांच के लिए 15 सितंबर को जनता हॉस्पिटल गयी थी। एक डॉक्टर ने उससे कहा कि उसे ऑपरेशन कराना पड़ेगा।

शिकायत में कहा गया है कि उसी दिन सुमन का ऑपरेशन किया गया और उसने एक बेटी को जन्म दिया। प्रसव के डेढ़ घंटे बाद उसकी हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि महिला की मौत हो चुकी है।

महिला के ससुर ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्रवधू की जनता हॉस्पिटल में ही मौत हो गयी थी।

कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है और इसकी जांच एक उपनिरीक्षक (दरोगा) को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अमेठी के सीएमओ द्वारा जांच कराई जा रही है, उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।

इससे पहले अमेठी के राम शाहपुर की महिला मरीज दिव्या शुक्ला 14 सितंबर को पथरी के ऑपरेशन के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती थी और उसकी मौत के बाद अस्पताल विवादों में आ गया।

दिव्या के पति अनुज शुक्ला ने दावा किया कि उसकी पत्नी को अधिक मात्रा में एनेस्थीसिया (बेहोशी की दवा) दिया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ी और अंततः मौत हो गई। इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज हुई।

दिव्या की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के पंजीकरण को निलंबित कर दिया।

संजय गांधी अस्पताल का संचालन दिल्ली स्थित संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट करता है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इस ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं तथा पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा इसके सदस्य हैं।

संजय गांधी अस्पताल के प्रबंधन ने इलाज में कथित लापरवाही के चलते एक महिला की मौत होने के बाद अस्पताल का लाइसेंस निलंबित किए जाने के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित करने के मामले में शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र लिखकर फैसले पर पुनर्विचार का अनुरोध किया और अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने को अन्यायपूर्ण कार्रवाई करार दिया।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *