Assam News -15 फर्जी काजी गिरफ्तार

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

असम: हैलाकांदी में 15 फर्जी काजी गिरफ्तार. CM Himanta Biswa Sarma is unstoppable when it comes to good governance. He is bound to remove the root causes of Child marriages taking place in state. 15 Fake Kazis has been arrested this evening under this concealed operation.

हैलाकांदी (असम), हैलाकांदी में 15 फर्जी काजियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिले में फर्जी काजियों के सक्रिय होने की खबरों के बाद बुधवार रात एएसपी (क्राइम) के नेतृत्व में अभियान शुरू किया गया।

जिसके बाद जिले के विभिन्न हिस्सों से 15 काजियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें जिले के लाला थानाक्षेत्र के अज़ीर उद्दीन लश्कर, मुफ्ती अबुल हुसैन असदुल्ला लश्कर, कौसर अहमद, अब्दुल जलील लस्कर, सोरिफ उद्दीन बरभुइयां के नाम शामिल हैं। जबकि, हैलाकांदी थानाक्षेत्र के नुरुल हक लश्कर, अब्दुस असलम मजूमदार, रामनाथपुर थानाक्षेत्र के उबेदुल्ला चौधरी, अबू बखर बरभुइयां, अल्गापुर थानाक्षेत्र के आफताब उद्दीन लश्कर, मोइन उद्दीन चौधरी, काटलीचेरा थानाक्षेत्र के मुजाकिर हुसैन मजूमदार, पंचग्राम थानाक्षेत्र के साहिदुल हक तथा बिलाईपुर थानाक्षेत्र के फैज़ उद्दीन लश्कर को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। अभियान के दौरान विभिन्न दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *