फिल्म एनिमल से बॉबी देओल की पहली झलक आई सामने, खून से लथपत दिखा चेहरा. New poster of movie Animal shows Blood stained face of actor Bobby deol. Film to be released on December 1, 2023.
मुंबई, तेलुगु डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की आने वाली चर्चित फिल्म एनिमल से एक्टर बॉबी देओल का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है, जिसमें उनका विलेन के रूप में काफी खुंखार रूप दिख रहा है। फिल्म एनिमल का टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है। इसके पहले एक्टर्स का लुक शेयर करने का सिलसिला शुरू हो गया है।

फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी। इससे पहले रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना का पोस्टर शेयर किया जा चुका है। तब लोगों में काफी उत्साह देखा गया। वही, अब बॉबी देओल का क्रूर लुक सामने आया है। नए पोस्टर में बॉबी देओल का उग्र व्यक्तित्व की झलक दिख रही है, जो उन्हें फिल्म के नायक के लिए एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी बनेगा।
इस पोस्टर में बॉबी के धांसू लुक को देख लोग मेकर्स की काफी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म एनिमल के इस नए पोस्टर में बॉबी देओल का चेहरा खून से सना दिख रहा है। एक्टर इसमें इशारे से चुप रहने का संकेत दे रहे हैं। बॉबी के इस क्रूर लुक वाले पोस्टर के कैप्शन में लिखा है-जानवर के हर दुश्मन के अंदर भी एक जानवर छिपा होता है… ये याद रखना बेटा!!!

बॉबी देओल ने फिल्म में जानवर के प्रतिद्वंद्वी/दुश्मन का किरदार निभाया है। इस फिल्म में वे ऐसे चरित्र का प्रतीक है जो उग्र और शांत दोनों है। फिल्म का टीजर 28 सितंबर को रिलीज होगा। टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एनिमल से बॉबी का पहला पोस्टर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, एनिमल का दुश्मन।
इससे पहले रणबीर से लेकर अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना का पोस्टर शेयर किया जा चुका है। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। उनका ये किरदार दर्शकों के मन में लंबे समय तक बना रहेगा।
फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। उनके साथ रश्मिका मंदाना फीमेल लीड में है। साथ ही अनिल कपूर और बॉबी देओल भी एनिमल में अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार है। एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि यह फिल्म पहले यह 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी।