Bollywood mania -05 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म “दोनो”, गाना ‘खम्मा घनी’ रिलीज

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

राजश्री बैनर की फिल्म ‘दोनों’ का गाना ‘खम्मा घनी’ रिलीज. Ace film makers of Raj Shri productions are bringing another mega movie next month.

राजवीर देओल और पलोमा ढ़िल्लो स्टारर फिल्म ‘दोनों’ का गाना ‘खम्मा घनी’ रिलीज हो गया है।

फिल्म दोनो का नवीनतम गाना खम्मा घनी को शंकर-एहसान-लॉय ने संगीतबद्ध किया है, जबकि गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। गाने को विजय गांगुली ने कोरियोग्राफ किया है ।

फिल्म दोनो से सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में राजवीर देओल के अपोजिट मुख्य भूमिका में बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा नजर आएंगी।

उनकी भी ये डेब्यू फिल्म ही है। राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत दोनों को कमल कुमार बड़जात्या, राजकुमार बड़जात्या, अजीत कुमार बड़जात्या और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है।

इस फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर. बड़जात्या कर रहे हैं। फिल्म दोनो 05 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *