Business -पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी ने पीरामल अल्टर्नेटिव्स से 250 करोड़ रुपये जुटाए

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

मुंबई, पीरामल समूह Piramal Group की कोष प्रबंधन कारोबार इकाई पीरामल अल्टर्नेटिव्स ने इलेक्ट्रिक बस विनिर्माता पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस में 250 करोड़ रुपये का रणनीतिक निवेश किया है।

बस विनिर्माता कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी ने बयान में कहा कि इस राशि को कंपनी के कारोबार विस्तार और अन्य मदों में खर्च किया जाएगा।

बयान के अनुसार, इस कोष का उपयोग रणनीतिक रूप से नवीन समाधान विकसित करने, कंपनी की उत्पादन क्षमताओं में तकनीकी प्रगति लाने और इसके संचालन को बढ़ाने में करने की योजना है।

पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी ने कहा कि यह निवेश पीरामल अल्टर्नेटिव्स के परफॉर्मिंग क्रेडिट फंड (पीसीएफ) के माध्यम से आया है।

कंपनी ने कहा कि उसे पीसीएफ से पहला निवेश परिवर्तनीय प्रतिभूतियों के रूप में मिला है।

पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आंचल जैन ने कहा, “हाल ही में घोषित पीएम ई-बस सेवा योजना की दिशा में शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य के सरकार के दृष्टिकोण के कारण इलेक्ट्रिक बसों की मांग में वृद्धि हुई है।”

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *