अयोध्या में सोमवार को भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में राम लला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है और संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है। CM Yogi Uttar pradesh.
योगी ने इस पुण्य अवसर का साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथियों, प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रमुख के स्वागत में अपना संदेश पोस्ट किया।
सोमवार की सुबह सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपने संदेश में योगी ने कहा, ”श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर के साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथि महानुभावों का सप्तपुरियों में श्रेष्ठ, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राकट्यभूमि श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। जय सियाराम।”
अपने सिलसिलेवार पोस्ट में योगी ने कहा, ”अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण! आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्य प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है। संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है। जय श्री राम!”
उन्होंने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा, ”जय सियाराम! प्रभु श्री राम और माता सीता के चरण रज से पावन हुई धरा श्री अयोध्या धाम में ‘नए भारत’ में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के शिल्पी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!”
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत का स्वागत करते हुए कहा, ”प्रभु श्री राम की प्राण-प्रिय नगरी श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आरएसएस के माननीय सरसंघचालक आदरणीय मोहन भागवत जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!”
योगी ने कहा, ”श्री अयोध्या धाम स्थित प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देश-दुनिया से पधार रहे पूज्य संतों व धर्माचार्यों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन! श्री अयोध्या धाम में आपकी गरिमामयी उपस्थिति ‘रामराज्य’ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।”
प.बंगाल के राज्यपाल बोस कोलकाता के राम मंदिर में पूजा करेंगे, ‘रामायाण यात्रा’ रवाना करेंगे
कोलकाता, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रति सम्मान जताने के लिए सोमवार दोपहर को मध्य कोलकाता में स्थित राम मंदिर में पूजा करने के बाद एक ‘रामायण यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आज राज्य में विभिन्न स्थानों पर ऐसी कई पूजा होंगी।
अधिकारी ने कहा, ”राज्यपाल सेंट्रल एवेन्यू में राम मंदिर में पूजा करेंगे और फिर ‘रामायण यात्रा/सर्किट को हरी झंडी दिखाएंगे। यह आज दोपहर करीब सवा 12 बजे होगी।”
बोस ने रविवार को राज्य के लोगों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि अयोध्या में रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह शांतिपूर्ण, खुशनुमा और सौहार्दपूर्ण अवसर बने, जिसमें शांति और एकता का समावेश हो।
बोस ने लोगों से सहिष्णु बने रहने और किसी भी दुष्प्रचार पर ध्यान न देने का भी आग्रह किया।
राजभवन की ओर से जारी आधिकारी विज्ञप्ति में बोस ने कहा, ”22 जनवरी 2024 को देश ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह बनेगा, जो लोकाचार के साथ काफी गहराई से जुड़ा है। कार्यक्रम पश्चिम बंगाल में भी होंगे। इस विशेष दिन पर, जब हम अपनी महान विरासत और संस्कृति के साथ मजबूत जुड़ाव के माध्यम से अपनी राष्ट्रीयता के मूलतत्व को पुनर्परिभाषित कर रहे हैं, आइए, हम एक बार फिर अपनी मातृभूमि की महिमा और महानता को साझा करने का संकल्प लें।”
सोमवार को शहर में 35 से अधिक रैलियां निकाले जाने का कार्यक्रम है जिसमें तृणमूल कांग्रेस की ‘संप्रीति रैली’ भी शामिल है।
महाराष्ट्र: अमरावती से कुमकुम लेकर अयोध्या पहुंचे आध्यात्मिक गुरु
महाराष्ट्र के अमरावती जिले से कुमकुम लेकर एक आध्यात्मिक गुरु उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंच गए हैं, जहां सोमवार को यानी आज, नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
एक स्थानीय धार्मिक निकाय के प्रतिनिधि ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अमरावती से अयोध्या जा रहा, 500 किलोग्राम कुमकुम की पत्तियों से लदा एक वाहन भी रास्ते में है।
अमरावती में केसरी धर्म समाज के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता ने कहा कि आध्यात्मिक गुरु राजेश्वर मौली कुमकुम युक्त चांदी के कलश के साथ उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर में पहुंच गए हैं।
कुमकुम की पत्तियों का भारत में गहरा सामाजिक और धार्मिक महत्व है।
राम मंदिर में बहुप्रतीक्षित प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को अयोध्या में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी हिस्सा लेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12 बज कर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर एक बजे तक समाप्त होने की उम्मीद है। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर संतों और प्रमुख हस्तियों सहित 7,000 से अधिक लोगों की एक सभा को संबोधित करेंगे।