Crime Control -कच्छा-बनियान गिरोह का 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

गाजियाबाद, अंतरराज्यीय कच्छा-बनियान गिरोह (पारदी गैंग) के एक वांछित इनामिया बदमाश को क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार किया है। Additional DCP Crime Shri Sachchidanand Ji addressed media on arrest of a wanted member of International robbery gang.

पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी छह माह पूर्व सिहानी गेट और ट्रोनिका सिटी थानाक्षेत्र में हुईं चोरी की दो बड़ी घटनाओं में शामिल था। फरारी के कारण आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इससे पूर्व पुलिस आरोपी के गैंग में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर सिहानी गेट थानाक्षेत्र से दुर्गा निवासी गुना, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। दुर्गा पारदी गैंग का सक्रिय सदस्य है। वह 21 मई को नेहरू नगर में रजत सिंघल के घर और 28 मई को ट्रोनिका सिटी निवासी ललित कश्यप के घर हुई चोरी की घटनाओं में शामिल था। दुर्गा के 10 साथियों को पकडक़र क्राइम ब्रांच उक्त दोनों घटनाओं का खुलासा कर चुकी है। लेकिन घटना के बाद से दुर्गा फरार चल रहा था। जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दुर्गा गैंग में रैकी का काम संभालता है। वह दिन में गुब्बारे और अन्य खिलौने बेचने के बहाने घरों की रैकी करता है। रैकी के बाद आरोपी के गैंग में शामिल अन्य साथी उस घर में वारदात कर देते हैं। विरोध करने पर बदमाश परिवार के लोगों के साथ न सिर्फ मारपीट करते हैं बल्कि, उन्हें कमरे में बंधक बना देते हैं। वारदात के दौरान गैंग के कुछ सदस्य घर के बाहर निगरानी पर खड़े रहते हैं।

पुलिस की मानें तो पकड़े गया आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है। उसके खिलाफ मध्यप्रदेश में दो, दिल्ली में एक और यूपी के गाजियाबाद में चार केस दर्ज हैं। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। क्राइम ब्रांच प्रभारी का कहना है कि पूछताछ के आधार पर आरोपी के गैंग में शामिल अन्य बदमाशों को भी ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *