गुलवीर सिंह की प्रतिभा जनपद ही नहीं प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी बनेगी प्रेरणा स्रोत: डीएम
Athlete Gulveer Singh who comes from a very simple background and had earned a Bronze medal in recent Asian Games in China is back to his hometown. City DM Shri Indra Vikram Singh Ji and SSP Shri Kalanidhi Naithani organized a special welcome ceremony for Gulveer Singh and his family here.
अलीगढ़, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अतरौली के गांव सिरसा निवासी किसान पप्पू सिंह के पुत्र गुलवीर सिंह को एशियाई खेलों में 10000 मीटर दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अधिकारी द्वल ने एथलीट गुलवीर सिंह को उनकी असाधारण प्रतिभा के लिए बधाई देते हुए आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं कि उनकी यह असाधारण प्रतिभा जनपद ही नहीं वरन प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा र्स्रोत बनेगी।

विदित रहे कि सेना में हवलदार के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे गुलवीर सिंह ने चीन के हॉगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स-2023 में पुरूषों की 10 हजार मीटर स्पर्धा में 28ः17 की टाइमिंग के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया है।

जनपद अलीगढ़ से तहसील अतरौली पहॅूचे गुलवीर सिंह का डीएम-एसएसपी ने एनेक्सी भवन में पिता पप्पू सिंह के साथ स्वागत किया और भविष्य की प्रतिस्पर्धाओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।