Event -कैलाश खेर ने अपने सुरों में प्रथम स्वातंत्र्य वीर मंगल पांडेय को किया याद

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

कैलाश खेर Kailash Kher ने सुरों के जरिए बलिया Balia को झुमाया

तीन दिवसीय बलिया महोत्सव के पहले दिन मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर ने सुरों से ऐसा शमां बांधा कि पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में मौजूद हजारों लोग थिरकने लगे। इसके पहले प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही Agriculture minister Shri Surya Pratap Shahi व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह Transport Minister Daya Shankar Singh ने दीप प्रज्वलित कर कैलाश खेर के कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

बलिया महोत्सव में कैलाश खेर ने अपने सुरों के जरिए प्रथम स्वातंत्र्य वीर मंगल पांडेय को याद किया। कैलाश खेर ने पहले तो कहा कि जैसे ही मुझे यहां आने की जानकारी मिली, मैं उत्साह से भर गया। क्योंकि मुझे मंगल पांडेय की मिट्टी में आना था। खेर ने अपने मशहूर गीत मंगल मंगल…. को जैसे ही गुनगुना शुरू किया, माहौल जोश से भर गया।

कैलाश खेर ने सभी आयु वर्ग के लोगों को झकझोरा। ‘मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया…’ और सैंया आओ जी…’ के जरिए युवाओं को झूमने पर मजबूर किया। वहीं, ‘अल्ला के बंदे…’ व ‘क्या कभी धरती से सूर्य बिछड़ता है…’ और ‘दौलत शोहरत क्या करना… तेरे प्यार का सहारा काफी है’ गाकर बलिया की सुरमयी शाम को खुशनुमा बना दिया।

कैलाश खेर के आह्वान पर कुछ युवतियां मंच पर चढ़कर थिरकने लगीं। कैलाश ने आखिर में ‘अगड़ बम बम…’ गाया तो सभी शिव की भक्ति में डूब गए। दर्शकों ने कैलाश खेर की मांग पर मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर उनका साथ दिया। इस दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह व डीएम रवींद्र कुमार भी मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाते दिखे।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *