रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ का टीजर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था। इस टीजर में रणबीर कपूर का जबरदस्त एक्शन और हिंसक लुक देखने को मिला। साथ ही इसमें रश्मिका मंदाना का भी अहम रोल है। Ace Actor Dharmendra reacted on the teaser of upcoming movie ‘Animal”. His reaction quoted his younger son Bobby Deol who is playing villain in the movie.

ढाई मिनट लंबे टीजर में रणबीर कपूर और अन्य सेलिब्रिटीज हैं, लेकिन आखिरी कुछ सेकंड में बॉबी देओल आते हैं।

टीजर के अंत में लंबी दाढ़ी और शर्ट के साथ बॉबी का ध्यान खींचने वाला लुक दिखाई देता है और यहीं टीजर समाप्त होता है। अब टीजर से बॉबी का वही वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने उनके लुक पर रिएक्ट किया है।
धर्मेंद्र ने ‘एनिमल’ से बॉबी के लुक का एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन दिया, ‘एनिमल’ में मेरा मासूम बेटा। उनके द्वारा शेयर किया गया वीडियो भी एडिटेड है। इसमें लिखा है, ‘आप सभी 1 दिसंबर को थिएटर जरूर आएं, वरना…।’

फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रणबीर कपूर की इस फिल्म की काफी समय तक खूब चर्चा हुई थी। आखिरकार इसका टीजर दर्शकों तक पहुंच गया है और प्रदर्शनी की तारीख भी तय हो गई है। फिल्म में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, परिणीति चोपड़ा, बॉबी देओल, सौरभ शुक्ला नजर आएंगे। यह फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल में रिलीज होगी।