फिल्म 20 अक्टूबर को 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज
मुंबई, बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस कृति सेनन की जोड़ी हीरोपंती के बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है। विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म गणपत में दोनों बिल्कुल ही अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। बता दें कि इस फिल्म के अब तक पोस्टर्स-टीजर और ट्रेलर मेकर्स रिलीज कर चुके हैं।
Awaited film of Tiger Shroff is all set to be released on October 20. It’s newly released song ‘Jai Ganpati’ is already fetched millions of views and compliments for Tiger’s power packed dancing moves among youngsters

अब मेकर्स ने हाल ही में गणपत का दूसरा गाना जय गणेशा रिलीज कर दिया है, जिसमें टाइगर श्रॉफ गणपति बप्पा की भक्ति में खोए हुए नजर आ रहें हैं। इससे पहले इस फिल्म के पहले गाने हम आए हैं के पैपी गाने भी रिलीज हो चुका है।
आपको बता दें कि एक्टर टाइगर श्रॉफ को अब तक हमने कई गानों पर ग्रूव करते हुए देखा है। लेकिन इस बार गणपत के इस नए गाने जय गणेश में एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ का बिल्कुल ही अनदेखा अंदाज फैंस को देखने को मिल रहा है। 2 मिनट 33 सेकंड के इस गाने को सुनकर आप भी गणेशा की भक्ति में डूब जाएंगे।

इस गाने की शुरुआत टाइगर श्रॉफ की धांसू एंट्री से होती है, जिसमें उन्होंने बाजू पर गणपति बप्पा का छोटा सा ब्रेसलेट बांधा हुआ है। गले में माला और धोती-कुर्ता पहने एक्टर टाइगर, बप्पा की बड़ी सी मूरत दर्शाते हैं। गाने की शुरुआत श्लोक वक्रतुंड महाकाय से होती है, जिसके बाद जय गणेश पर अपने शानदार स्टेप्स से दिल जीतते हुए नजर आ रहें हैं।

गणपत के इस नए गाने के लिरिक्स काफी कैची हैं, जिस पर आपके कदम खुद-ब-खुद थिरक उठेंगे।इस गाने को सिंगर विशाल मिश्रा ने गाने के साथ-साथ कंपोज भी किया है। इस गाने की लिरिक्स अक्षय त्रिपाठी ने लिखे है। गणपत में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को देखने का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है।
ये फिल्म 20 अक्टूबर को 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कंगना रनौत की तेजस और दिव्या खोसला कुमार की यारियां 2 से टक्कर लेगी।