पाकिस्तान से लाखों अफगान लोगों को निकाले जाने की कार्रवाई को रोके संयुक्त राष्ट्र: भारतीय समुदाय
वाशिंगटन, अमेरिका में भारतीय समुदाय की एक संस्था ने अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान से लाखों अफगान नागरिकों को निकाले जाने की कार्रवाई को रोकने और पाक सरकार के इस कदम की निंदा करने की अपील की है।
संस्था ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय सहायता रोकने का भी अनुरोध किया है।
पाकिस्तान के फैसले की निंदा करते हुए ‘फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज’ (एफआईआईडीस) ने कहा कि यह अवैध है और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।
एफआईआईडीएस में नीति एवं रणनीति मामलों के प्रमुख खंडेराव कांड ने कहा, ”तालिबान के बर्बर शासन से डरकर पलायन करने वाले अफगान शरणार्थियों को सुनियोजित तरीके से जबरन निकालने की पाकिस्तान इस्लामिक गणराज्य की योजना न केवल अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक अवैध है, बल्कि इससे भीषण मानवीय संकट भी उत्पन्न हो सकता है।”
उन्होंने कहा, ”ओसामा बिन लादेन के समय से ही यह ज्ञात था कि पाकिस्तान तालिबान के साथ मिलकर काम करता है क्योंकि यह अफगानिस्तान पर पकड़ बनाने का उसका छद्म तरीका रहा है। अब पाकिस्तान हताश प्रतीत होता है क्योंकि तालिबान पर उसकी पकड़ ढीली पड़ गई है।”
एफआईआईडीएस ने कहा कि पाकिस्तान अफगान शरणार्थियों के साथ वही करने की कोशिश कर रहा है जो इससे पहले वह अपने हिंदू एवं सिख अल्पसंख्यक नागरिकों के साथ कर चुका है।
तूफान ओटिस के बाद मेक्सिको के अकापुल्को से 300 से अधिक विदेशियों को निकाला
Mexico – मेक्सिको के रिसॉर्ट शहर अकापुल्को से कुल 305 विदेशियों का सफलतापूर्वक पता लगाने के बाद उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। यह शहर तूफान ‘ओटिस’ से बुरी तरह प्रभावित हुआ था। मैक्सिकन अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मैक्सिकन विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, लोगों को उनके मूल देशों और मेक्सिको में उनके राजनयिक प्रतिनिधियों के अनुरोध पर मांगा गया था। इसमें बताया गया, “निकाले गये नागरिकों में जर्मनी, अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, स्पेन, जापान, पेरू और स्विटजरलैंड के साथ बेलीज, क्रोएशिया, यूनाइटेड किंगडम और उरुग्वे के नागरिक शामिल हैं।” ओटिस, श्रेणी 5 का तूफान है, जिसने पिछले बुधवार को मैक्सिकन राज्य ग्युरेरो के प्रशांत तट पर हमला किया, जिससे मुख्य रूप से मेक्सिको के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक अकापुल्को के साथ-साथ राज्य के अन्य तटीय शहरों में गंभीर क्षति हुई।
संरा महासचिव ने शहरों के सतत विकास को बढ़ावा देने का आग्रह किया
United Nation – संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने विश्व शहर दिवस के अवसर पर कहा कि शहर सतत विकास, आर्थिक विकास और नवाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, “विश्व शहर दिवस सतत विकास में शहरों द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार करने का समय है।” उन्होंने कहा कि शहर न केवल आर्थिक महाशक्ति हैं, बल्कि वैश्विक तात्कालिकताओं को संबोधित करने में भी अग्रणी हैं। संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि शहरों को जलवायु परिवर्तन से लेकर बढ़ती सामाजिक असमानताओं और राजनीतिक विभाजन जैसी जटिल चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार आज दुनिया की आधी से अधिक आबादी पहले ही शहरी जीवन को अपना चुकी है, और संयुक्त राष्ट्र मानव निपटान कार्यक्रम के अनुमानों से संकेत मिलता है कि 2050 तक लगभग 70 प्रतिशत लोग शहरों में रहेंगे।
गाजा हमले के बाद चिली ने इजराइल के राजदूत को वापस बुलाया
Santiago सैंटियागो, चिली ने गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के उल्लंघन के बाद परामर्श के लिए इजरायल में अपने राजदूत को वापस बुलाने का फैसला किया है। देश के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “चिली इन सैन्य अभियानों की कड़ी निंदा करता है और बड़ी चिंता के साथ देखता है।”
चिली के तट पर भूकंप के झटके
Mosco मॉस्को, चिली के तट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने मंगलवार को कहा कि स्थानीय समयानुसार 9:33 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गयी। भूकंप का केंद्र चिली के हुआस्को शहर से 55 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में जमीन से 38 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप से किसी भी संभावित हताहत और विनाश के बारे में कोई जानकारी नहीं है।