International -स्लोवाकिया में रूस समर्थक सरकार बनने के आसार, रॉबर्ट फिको बन सकते हैं प्रधानमंत्री

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

ब्रतिस्लावा, यूरोपीय देश स्लोवाकिया में रूस समर्थक सरकार बनने के आसार नजर आ रहे हैं। स्लोवाकिया के आम चुनाव नतीजों के बाद रूस समर्थक रॉबर्ट फिको के एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद जताई जा रही है। Slovakia to have a New wave of change very soon. Robert Fico is going strong in the PM race.

रॉबर्ट फिको को रूस समर्थक माना जाता है। अपने चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने सरकार बनने पर यूक्रेन को दी जा रही सैन्य मदद बंद करने की बात कही थी।

पूर्व प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की वामपंथी पार्टी स्मेर को आम चुनाव में 22.9 प्रतिशत वोट मिले हैं। ऐसे में स्मेर पार्टी को 150 सांसदों वाली स्लोवाकिया की संसद में 42 सीटें मिलेंगी।

अगर स्मेर पार्टी गठबंधन बनाने में सफल रही तो 59 वर्षीय रॉबर्ट फिको चौथी बार स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। स्लोवाकिया की राष्ट्रपति जुजाना कापुतोवा अमेरिका समर्थक मानी जाती हैं और रॉबर्ट फिको उन पर अमेरिकी एजेंट होने का आरोप लगा चुके हैं। इसके चलते राष्ट्रपति कापुतोवा ने रॉबर्ट फिको के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

फिको के पूर्व सहयोगी पीटर पेलेग्रनी की वामपंथी पार्टी हलास को 14.7 प्रतिशत वोट मिले हैं। 2020 के चुनाव में एक विवाद के चलते पीटर ने फिको से नाता तोड़ लिया था। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि वह रॉबर्ट फिको को समर्थन दे सकते हैं। इनके अलावा एक और रूस समर्थक पार्टी स्लोवाक नेशनल पार्टी ने 10 सीटें जीती हैं और कंजरवेटिव क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स पार्टी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है।

रॉबर्ट फिको को प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी से टक्कर मिल सकती है। यह पार्टी पश्चिम समर्थक मानी जाती है और इस पार्टी ने 18 प्रतिशत वोट पाकर 32 सीटों पर जीत दर्ज की है। यह आम चुनाव में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

अगर रॉबर्ट फिको गठबंधन बनाने में नाकामयाब रहते हैं तो प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी सरकार बना सकती है। स्लोवाकिया का चुनाव यूक्रेन युद्ध के लिए लिहाज से भी अहम है और रॉबर्ट फिको की सरकार बनने से यूरोपीय यूनियन और नाटो के बीच की एकता भी प्रभावित हो सकती है।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *