J&K News -बारामूला पुलिस ने 343 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति कुर्क की

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

श्रीनगर, केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में इस साल अभी तक पुलिस ने 80 वांछित सहित 343 मादक पदार्थों की तस्करी (ड्रग तस्करों) करने वालों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा है कि 343 ड्रग तस्करों में से 213 पर स्वापक औषधि और मनोवैज्ञानिक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि 54 आदतन नशीले पदार्थों के तस्करों पर पीआईटी- एनडीपीएस/पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है, इसके अलावा करोड़ों रुपये का मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है।

बारामूला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और जिले में तस्करों द्वारा अवैध तस्करी के लिए जुटाई/इस्तेमाल की गई चल-अचल संपत्ति की कुर्की के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

पुलिस ने जिले के आम लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे समाज से मादक पदार्थों के खतरे को खत्म करने में पुलिस की मदद करने में आगे आएं तथा अपने क्षेत्रों में नशीली पदार्थों के तस्करों की जानकारी दे। पुलिस ने कहा उनकी मदद करने वालों की पहचान को गुप्त रखी जाएगी।

तरनतारन में हेरोइन बरामद

जालंधर, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार सुबह तरनतारन के सीमांत गांव मेहदीपुर में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पौने तीन किलो हेरोइन बरामद की गई। बीएसएफ ने सफेद रंग के पैकेट से हेरोइन के तीन पैकेट पकड़े। इसके साथ लोहे के चार चमकीले स्ट्राइप्स भी पकड़े जिन्हें पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए अपने भारतीय तस्कर साथियों की मदद के लिए गिराया था।

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ की टुकड़ी शुक्रवार सुबह तरनतारन के सीमांत गांव मेहदीपुर में गश्त कर रही थी। बीएसएफ यह गश्त पंजाब पुलिस की टुकड़ी के साथ मिल कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि गांव में ड्रोन के जरिए हेरोइन गिराई गई है। सुबह करीब 5.40 बजे बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने गांव में सर्च अभियान शुरु कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि सर्च के दौरान गांव के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक खेत से एक सफेद रंग का पैकेट मिला। जिसके अंदर हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए गए, जिसका वजन करीब 2 किलो 752 ग्राम मिला। बीएसएफ ने हेरोइन के सफेद रंग के पैकेट के साथ लोहे के 4 चमकीले स्ट्राइप्स भी बरामद किए, जो रात के अंधेरे में चमकते हैं और उनके पड़े होने का पता दूर से चल जाता है। अधिकारियों ने संदेह व्यक्त किया कि पाकिस्तानी के तस्करों की तरफ से ड्रोन की मदद से हेरोइन का यह पैकेट भारतीय क्षेत्र में गिराया गया है। ताकि भारतीय तस्कर मौका मिलते ही उसे वहां से उठा लें। बीएसएफ ने प्रारंभिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई के लिए हेरोइन और लोहे के स्ट्राइप्स लोकल पुलिस को सौंप दी है।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *