Khalistani Khallas -खालीस्तानी आतंकियों के कनेक्शन को लेकर एनआईए ने उप्र के कई जिलों में की छापेमारी

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

लखनऊ, एनआईए की टीम ने बुधवार की सुबह खालिस्तान अतांकियों और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एक साथ छापेमारी की है। सूत्रों की मानें तो एनआईए की टीम ने उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत,लखीमपुर खीरी, अलीगढ़ और सहारनपुर में एक साथ छापेमारी की है।

It seems to be the end of Khalistani era in Bharat. NIA and other defence departments are not leaving a single stone unturned in this extreme quest to finish Khalistani from the Nation. Well Done NIA. We are proud of you.

इस दौरान कुछ अहम जानकारियां भी टीम के हाथ लगी हैं। हालांकि इस कार्रवाई को लेकर यूपी पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। एनआईए की छापेमारी को लेकर स्थानीय पुलिस, एसटीएफ, एटीएस और लोकल जांच एजेंसी एलआईयू भी सक्रिय है।

एनआईए की यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखण्ड, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, झारखंड और हरियाणा सहित कई राज्यों के तकरीबन 50 से अधिक ठिकानों पर चल रही है। उल्लेखनीय है कि खालिस्तान समर्थकों पर शिकंजा कसने के लिए भारत की तमाम जांच एजेंसियों ने एक साथ बड़ी बैठक की थी। इसके बाद ही कई राज्यों में यह छापेमारी की कार्रवाई शुरू हो गई है।

एनआईए का लॉरेंस, बंबीहा, डल्ला के जुर्म के साम्राज्य पर बड़ा प्रहार, छह राज्यों में 51 स्थानों पर छापा

नई दिल्ली, 27 सितंबर (वेब वार्ता)। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने गैंगस्टर्स लारेंस, बंबीहा और डल्ला के जुर्म के साम्राज्य पर बड़ा प्रहार किया है। आतंकवादियों और खालिस्तान समर्थकों से इनके गठजोड़ के साक्ष्य मिलने पर एनआईए ने मंगलवार रात छह राज्यों में 51 स्थानों पर दबिश दी।

एजेंसी की टीमें सुबह तक इनके अड्डों को खंगालती रहीं। यह टीमें अभी भी देश के दुश्मनों के इन ठिकानों पर मौजूद हैं। एनआईए की इस कार्रवाई से गैंगस्टर टेरर नेटवर्क के स्थानीय गुर्गे भूमिगत हो गए हैं। यह छापे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में मारे गए हैं। एजेंसी को पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में छुपे गैंगस्टर्स के संबंध खालिस्तानी आतंकियों से होने के साक्ष्य मिले हैं।

एजेंसी के एक अधिकारी का कहना है कि छह राज्यों में तीन मामलों में लॉरेंस, बंबीहा और अर्श डल्ला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित 51 स्थानों पर यह कार्रवाई की गई है। पंजाब के भठिंडा और मोगा में अभी भी एनआईए की टीम मौजूद है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई और बंबीहा गैंग का नाम उछल चुका है। ऐसे भी साक्ष्य मिले हैं कि लॉरेंस को टक्कर देने के लिए बंबीहा ने पाकिस्तान की मदद ली। अर्श डल्ला विदेश में छुपा हुआ है। वह वहीं से अपराध के साम्राज्य को चला रहा है। एजेंसी के रडार पर गोल्डी बराड़ जैसे वो गैंगस्टर्स भी हैं जो आतंकवाद को प्रश्रय दे रहे हैं।

एजेंसी के हाथ ऐसे पुख्ता साक्ष्य लगे हैं कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के रास्ते भारत में न सिर्फ ड्रग्स की आपूर्ति की जाती है, बल्कि खूंखार आतंकवादियों को भेजा जाता है। पाकिस्तान इसके लिए इन गैंगस्टर्स की मदद लेकर उनकी तिजोरियों को भर रहा है। उन्हें अत्याधुनिक हथियार भी मुहैया करा रहा है। कनाडा में रह रहे कई खालिस्तान समर्थक और खालिस्तानी आतंकी लगातार आईएसआई के संपर्क में हैं।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *