लखनऊ पुलिस आयुक्त ने ध्वजारोहण किया, पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

लखनऊ, पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर रिजर्व पुलिस लाइन्स में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में आयुक्त ने उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराते हुए शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने कार्यों का पूरे मनोयोग व ईमानदारी से निर्वह्न करते हुये देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखेंगे। देश के प्रगति में अपना योगदान देंगे। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक ने उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसा चिन्ह गोल्ड व सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। पुलिस आयुक्त ने ध्वजारोहण के बाद पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरण किया गया।

शौर्य के लिए पुलिस कार्मिकों को डीजीपी का प्लेटिनम व गोल्ड प्रशंसा चिन्ह, सिल्वर प्रशंसा चिन्ह

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 2658 पुलिसकर्मियों को विभिन्न पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही पहली बार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभाग के खिलाड़ियों को डीजीपी का प्रशंसा चिह्न सिल्वर दिया गया है। इसमें पुलिस के 24 खिलाड़ी शामिल हैं।पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस पर सेवा अभिलेख के आधार पर 40 पुलिस कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, 180 अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, शौर्य के आधार पर एसटीएफ के एक सब इंस्पेक्टर को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह व 19 कार्मिकों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह तथा 50 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा चिन्ह देने का निर्णय लिया है।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *