दो दर्जन से अधिक पार्टियों ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के मकसद से गठबंधन जरुर बना लिया है लेकिन उसमें एक भी नेता ऐसा नहीं है जो नरेंद्र मोदी की टक्कर का हो। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी रोहताश नगर के नेता महावीर गुर्जर का। महावीर गुर्जर कहते हैं अपने नौ साल के शासनकाल में नरेंद्र मोदी न केवल देश में अपितु विदेशों में भी इतने अधिक लोकप्रिय हुए हैं कि पुरी दुनिया में उनके नाम का डंका बज रहा है। महावीर गुर्जर कहते हैं केवल गठबंधन बनने से विपक्ष मजबूत नहीं होता। भाजपा और नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर वर्ग, हर जाति और हर धर्म के लिए काम किया है, जितने भी विकास के कार्य हुए हैं वह सभी भाजपा और नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा ही हुए हैं। पिछले 9 वर्षों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के लिए जो विकास के कार्य किए है देश की जनता जानती है। मोदी जी की सरकार ने वो तमाम कार्य किए हैं जो उन्होंने वायदा किये थे। 2024 में देश में भाजपा की और 2025 में दिल्ली में भाजपा की सरकार बने। महावीर गुर्जर कहते हैं ने कहा आज देश जान चुका है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से गरीबी भ्रष्टाचार आतंकवाद और बेरोजगारी मिटाना चाहते हैं यह तथाकथित छद्म भेष धारी विपक्ष के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाना चाहते हैं।