Operation Clean -मथुरा के महंत की हत्या करने आए 11 बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

मथुरा जिले के किशोरी कुंज आश्रम के महंत की कथित तौर पर हत्या करने आए 11 बदमाशों को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में चार बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Uttar Pradesh police’s rapid action team have arrested 11 goons yesterday from Mathura. SP City Shri Martand Prakash Singh addressed media about operation Clean for a crime free safe city. The conspiracy was initiated by the son of shri Mahant of a local temple himself as told by the sources.

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत देर रात मथुरा की स्वाट टीम, फिरोजाबाद की एसओजी टीम ने वृंदावन पुलिस के साथ संयुक्त आपरेशन में हत्या की साजिश रचते 11 बदमाशों को धर दबोचा है. पुलिस के साथ क्रास फायरिंग में चार सुपारी किलर भी घायल हुए हैं
जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक गाड़ी समेत बड़ी संख्या में अवैध असलहा बरामद किया है. बताया जाता है कि नगर के पानीघाट इलाके स्थित किशोरी कुंज पर स्वामित्व को लेकर महंत का अपने पुत्र से विवाद चल रहा है.

इस केस में कई मुकदमे न्यायालय में लंबित हैं. पुलिस के अनुसार महंत का पुत्र केशव दास जो इन दिनों एक आपराधिक मामले में बिहार की जेल में बंद है ने सोमवार को मथुरा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेशी के दौरान उसने अपने पिता की हत्या और आश्रम में डकैती कराने के उद्देश्य से बाहरी बदमाशों से संपर्क साधा. इसकी भनक पुलिस को मुखबिर के माध्यम से हो गई. इस पर फिरोजाबाद स्क्वायड टीम और वृंदावन पुलिस ने संयुक्त रूप से मामले की छानबीन शुरू की, जिसमें पुलिस को ये सफलता मिली

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों की टीम ने मंगलवार आधी रात को वृन्दावन इलाके में पानीघाट के पास 11 लोगों को घेर लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में गोली लगने से चार बदमाश जख्मी हो गए। बाद में सभी 11 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि ये बदमाश किशोरी कुंज आश्रम के महंत स्वामी राज की हत्या करने के इरादे से एकत्र हुए थे। स्वामी राज का अपने बेटे केशव दास से विवाद है। बिहार की जेल में बंददास को मंगलवार को बिहार की पुलिस मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में लेकर आई थी।

सिंह ने बताया कि केशव दास ने आश्रम विवाद को लेकर इन 11 लोगों को अपने पिता की हत्या करने के लिए कहा था। पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों की पहचान बिपिन, टीटू, अजय और राज सिकरवार के रूप में की गई है। गिरफ्तार किए गए 11 लोगों में से चार बिहार के हैं और बाकी उत्तर प्रदेश के हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक कार, चार तमंचे, कई कारतूस, लोहे की रॉड, रस्सी, मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी टीटू आठ आपराधिक मामलों में शामिल है, बाकी आरोपियों का विस्तृत आपराधिक इतिहास जुटाया जा रहा है।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *