विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की अर्थव्यवस्था के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमान को 6.3 फीसदी पर बरकरार रखा है। विश्व बैंक ने मंगलवार को जारी भारत विकास अद्यतन रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। According to World bank GDP growth rate of Bharat economy in 2023-24 is expected 6.3 %.
विश्व बैंक की ओर से जारी ताजा भारत विकास अद्यतन रिपोर्ट के मुताबिक चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल की पृष्ठभूमि में भारत लगातार लचीलापन दिखा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था निवेश और घरेलू मांग के दम पर चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 6.3 फीसदी की दर से बढ़ेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक खपत में कमी के कारण धीमी आय वृद्धि का असर भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर पड़ेगा।
हालांकि, विश्व बैंक ने कहा कि निवेश और घरेलू मांग के दम पर भारतीय अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी। इससे पहले विश्व बैंक ने अप्रैल में चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.6 फीसदी से घटाकर 6.3 फीसदी कर दिया था।