उप्र के मुख्यमंत्री समेत कई प्रमुख नेताओं ने प्रधानमंत्री को दीं जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं
लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अनेक प्रमुख नेताओं ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री आज 73 साल के हो गए। CM Yogi Adityanath and all eminent UP leaders conveyed their wishes to PM Modi on his 73rd Birthday.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘‘मां भारती के परम उपासक, ‘नए भारत’ के शिल्पकार, ‘विकसित भारत’ के स्वप्नद्रष्टा, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!’’

राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री को आधुनिक भारत का शिल्पकार बताया और उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा दीर्घायु होने की कामना की।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी।

अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा,‘‘ नव विचारधारा के संवर्धक, देश के प्रति सदैव समर्पित, राष्ट्रहित में अनेक ऐतिहासिक फैसलों के प्रणेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…।’’
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।