Ram Rajya -प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में निषादराज की 56 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी : संजय निषाद

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

प्रयागराज, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद ने शुक्रवार को कहा कि प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में निषादराज गुह की 56 फीट ऊंची प्रतिमा का प्रधानमंत्री अनावरण करेंगे। PM Modi to unveil Shri Ram and Nishadraj Mega statue in Shringverpur Uttar Pradesh

गंगा के तट पर प्रभु श्रीराम के साथ निषादराज की 56 फीट ऊंची पीतल की मूर्ति बनाई गई हैं️, यह स्मारक 10 एकड़ में फैला हुआ हैं।

परियोजना लागत लगभग ~ ₹25 करोड़ हैं, अब लोग जब भी इस स्मारक को देखेंगे तो उन्हें प्रभु श्री राम और निषाद राज के निर्मल निश्छल प्रेम और मित्रता अपनी आंखों के सामने आ जाएगी…

मित्रो सत्ता केवल पेटभरे मुद्दों के लिए ही नही होती हैं,
धर्म सँस्कृति के गौरव की पुनर्स्थापना के लिए भी होती है

यहां सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, ”इस प्रतिमा के अलावा, प्रयागराज में निषादराज के किले को पर्यटक स्थल घोषित किया जा चुका है और 20.38 करोड़ रुपये की लागत से निषादराज ऑडोटोरियम बनाया जा रहा है।”

उन्होंने कहा, ”इन सभी के उद्घाटन के लिए हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निमंत्रण दिया है। नवंबर या दिसंबर में उनके आने की संभावना है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। निषाद पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को इस आयोजन के लिए तैयार कर रही है।”

मंत्री ने कहा, ”जब प्रधानमंत्री मोदी पहली बार प्रयागराज आए और उन्होंने निषादराज को प्रणाम किया, तब निषाद समुदाय के लोग जान पाए कि उनका कोई राजा भी था।”

निषाद ने बताया कि निषादराज के किले की मिट्टी को पैकेट में भरकर प्रदेश के हर जिले में निषाद समुदाय के लोगों तक पहुंचाने की तैयारी है ताकि निषाद समुदाय के लोग इस मिट्टी को चंदन की तरह लगाएं और अपने पूर्वजों को याद करें।

उन्होंने कहा कि ”निषादराज किले पर बने मस्जिद को संवैधानिक तरीके से हटाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है। पहले की सरकारों में साक्ष्य बहुत देर से उपलब्ध कराए जाते थे जिससे निर्णय आने में बहुत समय लगता था। हम न्यायपालिका में भी जाएंगे।”

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *