प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमृत सरोवर योजना अंतर्गत रतलाम जिले में भी 105 तालाबों का निर्माण किया जा चुका है। इस योजना में अब तक स्वीकृत समस्त तालाबों का निर्माण पूरा हो चुका है। योजना से न केवल महत्वपूर्ण रूप से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिला है बल्कि 200 हेक्टेयर से अधिक भूमि में अतिरिक्त रूप से सिंचाई क्षमता भी निर्मित हुई है जिसका लाभ ग्रामीण जनों को रबी की फसल में मिलेगा। Bharat will never have to face any drought situation again this the firm vision of PM Modi. Under Amrit Sarovar Yojna of PM initiative Ratlam got more than 150 Amrit Sarowar’s uner its Hat.

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री राजेश धनोतिया ने बताया कि अमृत सरोवर योजना में रतलाम जिले के विकासखंड बाजना में सर्वाधिक 41 तालाबों का निर्माण किया गया है, जिन पर 662 लाख रुपये एक की लागत आई है। इनके निर्माण से आदिवासी किसानों के खेतों में 90.44 हेक्टेयर में सिंचाई क्षमता निर्मित हुई। जिले के एक और आदिवासी बाहुल्य सैलाना विकासखंड में भी 24 तालाबों का निर्माण आदिवासी कृषकों के लिए किया गया है जिन पर 384 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।
सैलाना क्षेत्र में अमृत सरोवरों के निर्माण से 42 हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निर्मित हुई है।इसके अलावा जिले के रतलाम विकासखंड में 369 लाख रुपए खर्च करके 18 तालाबों का निर्माण किया गया है। आलोट में 129 लाख खर्च किए जाकर आठ तालाबों का निर्माण हुआ है। जावरा विकासखंड में 106.50 लाख रुपए खर्च किए जाकर तेरा तालाबों का निर्माण हुआ है। इन तालाबों में सिंचाई के अलावा मछली पालन तथा सिंघाड़े की खेती भी की जा रही है। तालाबों के इस्तेमाल के लिए 102 कृषक समूहों का गठन किया गया है इन समूहो में 1036 सदस्य सम्मिलित है।

रतलाम में रिडेंसिफिकेशन योजना के महत्वाकांक्षी कार्य प्रगति पर
रतलाम, रतलाम शहर में शासन की रिडेंसिफिकेशन योजना के अंतर्गत शहरी विकास के महत्वपूर्ण कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा योजना की क्रियान्वयन की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री श्री राजकुमार ने बताया कि रीडेसीफिकेशन योजना के तहत शहर में गोल्ड कांप्लेक्स निर्माण जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण योजना पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसके क्रियान्वयन से शहर के विकास में चार चांद लग जाएंगे। इसके अलावा जिला चिकित्सालय के 300 बेड के नवीन भवन का निर्माण किया जा रहा है जिस पर 50.37 करोड रुपए खर्च होंगे, कार्य प्रगति पर है।

शहर में 750 सीट के ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया जा रहा है, इस पर 9 करोड़ 23 लाख रुपया खर्च किया जाएगा। शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए 47 आवासों का निर्माण किया जा रहा है ऑफीसर कॉलोनी में निर्माणाधीन इस प्रोजेक्ट पर 14.94 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि रिडेंसिफिकेशन योजना में जिला जेल परिसर रतलाम की 1.94 हेक्टेयर भूमि में से 1.7038 हेक्टेयर भूमि का निवर्तन एवं सागोद रोड बिबड़ोद की 30.40 हेक्टेयर भूमि पर नवीन जेल परिसर निर्माण की योजना भी शामिल है जिसकी डीपीआर बनाने के लिए वास्तुविद की नियुक्ति की गई है।
डीपीआर तैयार हो रही है अन्य औपचारिकताएं भी पूर्ण की जा रही है।जिले में विगत 2003 से लेकर 2019 तक की 17 वर्षों की अवधि में हाउसिंग बोर्ड ने लगभग 18.44 हेक्टेयर भूमि पर पांच कॉलोनी का विकास किया है इनमें रत्नपूरी, जवाहर नगर, अलकापुरी, गंगासागर और सूरजमल जैन नगर शामिल है। इन निर्माण पर लगभग 8503.16 लाख लागत आई है। इनके निर्माण और विकास से शहर के लगभग 1000 हितग्राहियों को सस्ते दामों पर भूखंड उपलब्ध हुए हैं।
रतलाम में 12 सितंबर को रोजगार मेला
बेरोजगार युवाओं को बड़ी संख्या में मिलेगा कंपनियों द्वारा रोजगार
रतलाम, जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में शासकीय आईटीआई परिसर रतलाम में 12 सितंबर को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर रोजगार दिया जाएगा।आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में प्रात: 10:00 बजे से 3:00 तक विभिन्न कंपनियों द्वारा पदों पर भारती की जाएगी।
इस मेले में इंदौर की जस्ट डायल कंपनी, रतलाम की जीआर इंडस्ट्रीज, विल्सन फार्मर फर्टिलाइजर, सर जॉब प्लेसमेंट, टाइगर सिक्योरिटी, भारतीय जीवन बीमा निगम, अहमदाबाद की जेएस इंस्ट्रूमेंट, नीमच की सिस सिक्योरिटी, बांसवाड़ा की माही ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन, इंदौर की स्काई एंटरप्राइजेज तथा भोपाल की को फास्ट ऑर्गेनिक डायमंड प्राइवेट लिमिटेड, पीथमपुर की युवा शक्ति फाउंडेशन आदि कंपनियों सम्मिलित हो रही हैं।
कंपनियों द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट, एग्जीक्यूटिव, एचआर एग्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, अकाउंटेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर, टेलीकॉलर, मार्केटिंग मैनेजर, रिसेप्शनिस्ट, सिक्योरिटी गार्ड, एजेंट, प्राचार्य, व्याख्याता, रिसेप्शनिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, टेक्नीशियन, एजेंट लेबर इत्यादि की भर्ती की जाएगी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिसौदिया का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्रसिंह सिसौदिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 सितम्बर को प्रात: 10.00 बजे रतलाम से कालूखेडा के लिए प्रस्थान करेंगे। 10.45 बजे कालूखेडा में स्व. महेन्द्रसिंह कालूखेडा की पुण्यतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12.00 बजे ग्राम रानीसिंग में स्व. श्री महेन्द्रसिंह कालूखेडा की प्रतिमा का अनावरण कर 12.40 बजे कालूखेडा के लिए प्रस्थान करेंगे।
दोपहर 1.30 बजे ग्राम तालीदाना के लिए रवाना होकर 1.40 बजे स्व. श्री महेन्द्रसिंह कालूखेडा गौशाला का शिलान्यस कर 2.00 बजे रतलाम के लिए प्रस्थित होंगे। दोपहर 3.00 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3.30 बजे कार्यकर्ताओं से भेंट कर सायं 4.00 बजे इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
विकास रथ के माध्यम से किया जा रहा है योजनाओं का प्रचार
शहडोल, मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार विकास रथ के माध्यम से किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शहडोल जिले के व्यवहारी विधानसभा क्षेत्र ग्राम हनुमानपुर, जमौडी और खुटेहरा तथा जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरा, कौआसरई में प्रचार रथों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।