Shame -जब्त शराब, पंखे चुराने के आरोप में पांच पुलिसकर्मी गिरफ्तार

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

लुनावाडा (गुजरात), गुजरात के महिसागर जिले के एक थाने से 1.97 लाख रुपये की जब्त शराब की बोतलें और पंखे चुराने के आरोप में एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) सहित पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक पी.एस. वलवी ने बताया कि शराब की बोतलें और पंखे खानपुर तालुका के बकोर थाने में महिलाओं की हवालात में रखे गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया, ”बकोर पुलिस ने एक व्यक्ति से भारत निर्मित विदेशी शराब की 482 बोतलें और 75 टेबल फैन जब्त किए थे। आरोपी व्यक्ति पंखों के बक्सों के पीछे छिपाकर गुजरात में शराब की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। चूंकि ऐसी वस्तुओं को रखने के लिए निर्धारित कमरा पूरा भरा हुआ था, इसलिए उन्हें महिला हवालात में रखा गया था।”

उन्होंने बताया कि हवालात की सफाई के दौरान आईएमएफएल की बोतलों और पंखों के खाली या टूटे हुए डिब्बे मिले। अधिकारी के मुताबिक, एएसआई अरविंद खांट, हेड कांस्टेबल ललित परमार और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 380 (चोरी) और अन्य प्रासंगिक अपराधों के तहत गिरफ्तार किया गया है। उपाधीक्षक वलवी ने बताया कि मामले में छठा आरोपी फरार है, जो एक स्थानीय व्यक्ति है और उसने कथित तौर पर आरोपी पुलिसकर्मियों की मदद की थी।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *