Super CM -जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनकर प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें अधिकारी: आदित्यनाथ

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

गोरखपुर (उप्र), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को जनता के मुद्दों को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से सुनने तथा उनका त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी।

Super CM Shri Adityanath Yogi ji instructed all the officials to be most sensitive towards Janta’s problems and resolving the issues. He commanded them to be prompt and reminded them of their duties during his constituency Gorakhpur.

आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित जनता दर्शन के दौरान ये निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने लगभग 200 फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनने के बाद उपस्थित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उनके त्वरित एवं संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए और सभी को आश्वस्त किया कि उनके कार्यकाल में किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।

उन्होंने कहा, ”प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को जनता के मुद्दों को पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और ध्यान से सुनना चाहिए और उनका त्वरित तथा प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना चाहिए।”

आदित्यनाथ ने इलाज के लिए आर्थिक मदद चाहने वालों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके उपचार में पूरी मदद करेगी। उन्होंने अधिकारियों को इन जरूरतमंदों के प्रार्थनापत्र सौंपते हुए निर्देश दिया कि इलाज से संबंधित अनुमानित खर्च के कागजात सरकार को उपलब्ध कराये जायें ताकि उसके हिसाब से जरूरी धनराशि आवंटित की जा सके।

मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं पुलिस संबंधी मामलों को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होना चाहिए। हर पीड़ित के साथ संवेदनशीलतापूर्ण व्यवहार किया जाना चाहिए।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *