UP Police -पांच लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

गाजियाबाद, कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत पांच लाख रुपए बताई गई है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी पूर्व में शराब तस्करी करता था, लेकिन इस धंधे में मुनाफा कम होने की वजह से उसने गांजे की तस्करी करना शुरू कर दिया था।

एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ADCP Crime Shri Sachchidanand Ji ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सिहानी गेट थानाक्षेत्र से आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान विनय उर्फ पंडित निवासी ग्राम कुरमाली थाना बाबरी शामली के रूप में हुई है। एडीसीपी की मानें तो पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पूर्व में वह शराब तस्करी किया करता था। इस मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल से बाहर आने के बाद उसने गांजे की तस्करी शुरू कर दी थी।

आरोपी विनय का कहना है कि शराब तस्करी में उसे कम मुनाफा होता था। वह उड़ीसा, अलीगढ़ और आगरा से गांजे की खेप लाकर फुटकर विक्रेताओं को बेचता था। आरोपी ने बताया कि वह बीते पांच साल से तस्करी के धंधे में लिप्त है। लोगों को दिखाने के लिए वह खल-चोकर की दुकान चलाता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुजफ्फरनगर में चार और गाजियाबाद में मादक पदार्थ तस्करी का एक केस दर्ज है।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *