Wall of Shame -केरल में बुजुर्ग विकलांग महिला का ”यौन उत्पीड़न” करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

आरोपी की पहचान राशिद (33) के तौर पर की गयी है. An elderly woman was raped by a man called Rashid. Police have arrested him.

कोल्लम (केरल), केरल के कोल्लम जिले में कुछ दिन पहले एक 80 वर्षीय दिव्यांग महिला का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 20 अक्टूबर को हुई जब पीड़िता यहां पास के कोट्टियम में एक सुनसान इलाके में घायल अवस्था में मिली थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान राशिद (33) के तौर पर की गयी है और उसे रविवार की रात हिरासत में लिया गया था और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि वेलिनेलूर के रहने वाले आरोपी ने कथित तौर पर उस वृद्धा का यौन उत्पीड़न किया जब वह कोट्टियम में अपनी दुकान में सो रही थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने सुबह उसे देखा और उसके परिवार को सूचित किया। उन्होंने बताया कि परिजन वृद्धा को अस्पताल ले गये। उन्होंने बताया कि परिवार ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद रविवार को आरोपी को पकड़ लिया गया।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *