नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दूरदर्शिता, कड़ी मेहनत और निस्वार्थ सेवा से करोड़ों भारतीयों के जीवन में समृद्धि एवं आत्मविश्वास लेकर आए हैं। Home minister Amit Shah ji wished PM Modi on his Birthday and Thanked him for his visionary approach for the nation.
मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नेतृत्व, संवेदनशीलता और कड़ी मेहनत के एक दुर्लभ संयोजन का प्रतीक हैं।

गृह मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘अपनी दूरदर्शिता, कड़ी मेहनत और निस्वार्थ सेवा से करोड़ों लोगों के जीवन में समृद्धि एवं आत्मविश्वास लाने वाले देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से आपके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।’
उन्होंने कहा कि मोदी ने देश की सोच का दायरा और आकार बदल दिया है, जिसके कारण चाहे वह कोविड-19 रोधी टीके का निर्माण हो या चंद्रयान-3 मिशन की सफलता, आज भारत का तिरंगा पूरी दुनिया में शान से लहरा रहा है।
शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने इतिहास में पहली बार हर भारतीय के दिल को देश के विकास से जोड़ने का अद्भुत काम किया है।’

उन्होंने कहा कि गरीबों के जीवन में बदलाव लाने के दृढ़ संकल्प के कारण प्रधानमंत्री को ‘दीनमित्र’ के नाम से जाना जाता है।
गृह मंत्री ने मोदी को नये भारत का वास्तुकार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी है।
उन्होंने कहा, ”पार्टी संगठन हो या सरकार, हमें मोदी जी से हमेशा राष्ट्रहित के सर्वोपरि होने की प्रेरणा मिलती है।”
शाह ने कहा कि वह मोदी जैसे अद्भुत नेता के नेतृत्व में देश की सेवा करने का अवसर मिलना अपना सौभाग्य मानते हैं।
उन्होंने कहा, ‘श्री नरेन्द्र मोदी एक अद्भुत नेता हैं, जो हर भारतीय के दिल में बसते हैं।’
शाह ने मोदी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर आधारित एक वीडियो भी साझा किया।