कांग्रेस पार्टी ने लगातार क्षेत्रीय आकांक्षाओं की अनेदखी की। इसलिए धीरे-धीरे हर राज्य में क्षेत्रीय पार्टियां क्षत्रीय आकांक्षाओं को लेकर खड़ी हो गई लेकिन ये कालान्तर में केवल और केवल परिवार की पार्टी बन कर रह गई। National Head BJP Shri JP Nadda attacked Congress for its malicious politics and nepotism that destroyed growth of the nation and brought injustice to all the classes of the society. He was addressing State BJP meeting Telangana.
औशापुर/घाटकेसर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मेडचल, तेलंगाना के औशापुर, घाटकेसर में भाजपा की राज्य परिषद् बैठक का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, पूर्व अध्यक्ष बंदी संजय कुमार, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी.एल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी के अरुणा, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण, तेलंगाना के प्रदेश भाजपा प्रभारी तरुण चुघ, राज्य के भाजपा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, मुरलीधर राव, प्रभाकर रेड्डी सहित पार्टी के तमाम प्रदेश पदाधिकारी, विधायक एवं सांसद उपस्थित थे।

नड्डा ने कहा कि जब हम चुनाव में जाएँ तो यह ध्यान में होना चाहिए कि हम अस्त्र-शस्त्र से लैश हों। हम उस राजनीतिक दल के कार्यकर्ता हैं जिसे किसी भी मुद्दों पर कोई काट नहीं सकता।
हमें गर्व है कि भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता तेलंगाना के गांवों में जाकर हिम्मत के साथ कह सकता है कि देश और प्रदेश के विकास का समाधान केवल और केवल भाजपा के ही पास है। हमारी सरकार ने हर वर्ग के सशक्तिकरण का काम किया है जिसका नेतृत्व आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की पहचान बनी है, भारत की धाक जमी है। गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पीड़ित, पिछड़े, आदिवासी, युवा, महिलायें-सबका सशक्तिकरण हमारी सरकार में हुआ है। आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान जैसी योजनाएं गरीबों का संबल बन रही हैं।

नरेन्द्र मोदी सरकार में लगभग 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत तेलंगाना के लगभग 1.90 करोड़ लोगों को मुफ्त आवश्यक राशन मिल रहा है।
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का ‘गरीबी हटाओ’ का नारा इंदिरा गाँधी के समय से चला आ रहा था लेकिन गरीबी हटी नहीं। कांग्रेस की सरकारों ने गरीबों को ही हटा दिया जबकि नरेन्द्र मोदी सरकार ने 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला। भारत में अति गरीबी एक प्रतिशत से भी कम है।
एक तो कांग्रेस ने तेलंगाना का हाल बुरा कर दिया और बाकी की बर्बादी केसीआर ने कर दी। नड्डा ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत नरेन्द्र मोदी सरकार में लगभग 4 करोड़ घर बनाये गए हैं। तेलंगाना में भी लगभग 2.5 लाख आवास बन गए हैं। केसीआर ने गरीबों के लिए डबल बेड रूम बनाकर देने का वादा किया था। यदि सिंगल बेड रूम का आवास भी देते तो अच्छा रहता लेकिन यह भी किसी को नहीं मिला।
हाथी के दांत दिखाने के और, खाने के और। नरेन्द्र मोदी सरकार में लगभग 12 करोड़ शौचालय बने। तेलंगाना में भी 31 लाख शौचालय केंद्र सरकार के सहयोग से बनाये गए। उज्जवला योजना के तहत 9.5 करोड़ माताओं-बहनों को गैस का कनेक्शन मिला।
पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ देश के लगभग 11 करोड़ किसानों को मिल रहा है जबकि तेलंगाना में भी लगभग 38 लाख किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। जल जीवन मिशन के तहत तेलंगाना में लगभग शत-प्रतिशत घरों में नल से पानी मिल रहा है।
नड्डा ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज गति से आगे बढ़ती हुए अर्थव्यवस्था है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति है। ये बातें आप लोग जनता को बताएं। पहले तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनानी है, फिर 2024 का लोक सभा चुनाव जीतना है और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगी।
आज भारत मोबाइल उत्पादन में दूसरे स्थान पर है, ऑटोमोबाइल सेक्टर में तीसरे स्थान पर है, स्टील उत्पादन में दूसरे स्थान पर है, आज भारत खिलौने का निर्यात कर रहा है। देश की आधारभूत संरचना पर इस साल 10 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। एयर पोर्ट बन रहे हैं। एम्स का शिलान्यास हो गया है।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाई। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना का दौरा किया जिसमें पहले दिन उन्होंने लगभग 8 हजार करोड़ रुपये और दूसरे दिन लगभग 14 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। लेकिन, मोदी जी तो तेलंगाना को पैसा दे रहे हैं जबकि केसीआर यहाँ उसमें गड़बड़ कर रहे हैं। इसलिए यहाँ केसीआर को हटाना और कमल खिलाना जरूरी है।
नड्डा ने कहा कि टर्मरिक बोर्ड की घोषणा हुई। नागपुर-विजयवाड़ा इकोनॉमिक कॉरिडोर बन रहा है। वारंगल टू खम्मम और खम्मम टू विजयवाड़ा काम चल रहा है। भारतमाला परियोजना में 2407 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। जयकिलर-कृष्णा रेलवे लाइन का उद्घाटन हुआ है जिस पर सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। हाल ही में यूनिवर्सिटी के लिए पांच भवनें समर्पित हुई हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नारा है-सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। हम इसी के आधार पर काम कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अब तक अपनी विचारधारा से एक इंच भी डिगी नहीं है। बाकी सभी पार्टियों ने अपनी नीति और विचारधारा बदली लेकिन भाजपा अडिग नहीं।

नड्डा ने कहा कि भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करती है। 1997 में जब संयुक्त आंध्र प्रदेश की धरती पर काकीनाड़ा में प्रस्ताव पारित किया था, तो यह हिम्मत सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के पास थी। वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने संसद में इसका सपोर्ट किया था। उसके बाद तेलंगाना का गठन हुआ।
कांग्रेस पार्टी ने लगातार क्षेत्रीय आकांक्षाओं की अनेदखी की। इसलिए धीरे-धीरे हर राज्य में क्षेत्रीय पार्टियां क्षत्रीय आकांक्षाओं को लेकर खड़ी हो गई लेकिन ये कालान्तर में केवल और केवल परिवार की पार्टी बन कर रह गई।
तेलंगाना में केसीआर के बाद केटीआर, बेटी कविता मतलब बेटा-बेटी और दामाद आ गए। ये अपना नाम टीआरएस लिखें या बीआरएस-यह तेलंगाना राष्ट्र समिति नहीं बल्कि भ्रष्टाचार रिश्वत समिति है। इंडी एलायंस के लगभग सभी घटक दल परिवारवादी पार्टियां हैं जो भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण में आकंठ डूबी हुई हैं।
कांग्रेस तो अब माँ-बेटे-बेटी की पार्टी बन कर रह गई है। भारत की जनता की मानसिकता कभी भी किसी एक परिवार को सपोर्ट करने की नहीं रही है। यह विचारों पर चलने वाला राष्ट्र है। यह देश किसी परिवार की आरती करने वाला देश नहीं है। भारत का प्रजातंत्र किसी परिवार का गुलाम नहीं हो सकता है।

भारत का प्रजातंत्र विचारों के साथ स्वच्छंद होकर विचारों की लड़ाई लड़ने वाला देश है। नड्डा ने कहा कि मैं तेलंगाना के युवाओं से पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसी सरकार चाहिए जिसमें दसवीं के प्रश्न पत्र लीक हो जाए? क्या ऐसी सरकार चाहिए जिसमें बारहवीं के प्रश्न पत्र लीक हो जाए? क्या ऐसी सरकार चाहिए, जिसमें पब्लिक सर्विक कमीशन की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो जाए, जिससे 30 लाख युवा प्रभावित हों? यह लड़ाई कोई और नहीं लड़ सकता है-आपको, हमको मिल कर लड़ना होगा।
हम लोगों ने तय किया है कि भ्रष्टाचारियों के साथ कोई समझोता नहीं होगा। हम साथ में मिलकर ये लड़ाई लड़ेंगे। नड्डा ने कहा कि तेलंगाना में केसीआर परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।
तेलंगाना की सत्ता में बैठे लोग रजाकारों से हाथ मिला रहे हैं जिस रजाकारों ने तेलंगाना की जनता पर क्या-क्या जुल्म नहीं ढाये थे? आप ये लड़ाई केवल सत्ता में बैठे ऐसे लोगों के खिलाफ नहीं लड़ रहे हो बल्कि तेलंगाना के भविष्य के लिए लड़ रहे हो, देश को मजबूत बनाने के लिए लड़ रहे हो।
आप घर-घर जाकर लोगों को बताएं कि भारतीय जनता पार्टी ही तेलंगाना को विकास की ओर ले जायेगी और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही विकसित तेलंगाना बनेगा।