दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक प्रशांत नील मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म सालार को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा प्रशांत के पास सुपरस्टार यश की केजीएफ 3 भी है। Super Star Yash of south cinema and Director Prashanth Neel is planning something mind blowing for the audiences. But the Big question is .. Is Salaar and KGF 3 really have some connection ? Just wait and watch the mystery unfold.

ताजा खबर यह है कि केजीएफ की तीसरी किस्त केजीएफ 3 साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सालार की रिलीज के बाद प्रशांत इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यश की केजीएफ 3 की शूटिंग 2024 में शुरू होगी। फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां केजीएफ 2 की कहानी का अंत हुआ था।

इसमें यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी अपने किरदारों को दोहराते नजर आएंगे।फिल्म के लिए यश जल्द ही कई लुक टेस्ट से गुजरेंगे। इस खबर की जल्द आधिकारिक घोषणा की जाएगी। केजीएफ 3 के निर्माण का जिम्मा विजय किरगंदुर ने संभाला है। फिल्म की कहानी प्रशांत ने लिखी है।

21 दिसंबर, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। यश ने रॉकी भाई बनकर लोगों का दिल जीत लिया था।फिल्म को कन्नड़ में बनाया गया था, जबकि यह तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में डब हुई। केजीएफ चैप्टर 1 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।फिल्म का दूसरा भाग केजीएफ: 2 साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।