नोएडा के 10 स्वास्थ्य केंद्रों पर बनेगी एमएनसीयू

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

नोएडा, स्वास्थ्य विभाग जनपद के दस स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी-पीएचसी) पर एक कंपनी के सहयोग से मदर-न्यू बोर्न केयर यूनिट (एमएनसीयू) बनाएगा। एमएनसीयू के निर्माण में कम्युनिटी एम्पावरमेंट लैब (सीईएल) का वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग रहेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने दी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एमएनसीयू में कम वजन के नवजात शिशुओं को उनकी माताओं के साथ भर्ती किया जाएगा। इसमें माता की विशेष देखरेख में इन शिशुओं को उपचार दिया जाएगा। जनपद में दस स्वास्थ्य केन्द्रों पर एमएनसीयू वार्ड का निर्माण होने से शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी। वार्ड में कम वजन वाले बच्चे भर्ती रहकर अपना शारीरिक विकास कर सकेंगे।

स्वास्थ विभाग लिस्ट भी तैयार की है जहां जहां यह एमएनसीयू बनाए जाएंगे। इनमे, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) बादलपुर, भंगेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिसरख स्वास्थ्य केंद्र, दादरी स्वास्थ्य केंद्र, जेवर स्वास्थ्य केंद्र, डाढा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) दनकौर,रुबुपुरा व बरौला स्वास्थ्य केंद्र शामिल होंगे।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनजीत कुमार ने बताया कि इसी महीने मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (समझौता पत्र) साइन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल, सीएचसी भंगेल और पीएचसी बरौला का मौका मुआयना कर लिया गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डा. भारत भूषण ने बताया कि जनपद में जिला अस्पताल सहित 12 स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। इनमें से दस केन्द्रों पर मदर एंड न्यू बोर्न केयर यूनिट बनाए जाएंगे।

एमएनसीयू बनने से कम वजन के नवजात शिशुओं को उनकी माताओं के साथ भर्ती किया जाएगा, जिसमें माता की विशेष देखरेख में नवजात शिशुओं को उपचार उपलब्ध होगा। इससे शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी। गौरतलब है कि जनपद में सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हर माह करीब 800-900 प्रसव होते हैं।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *