आपने देखा होगा देश के बड़े नेता अभिनेता और नामी गिरामी व्यक्तियों में कीमती पत्थरों को लेकर एक जुनून से दिखता है और वो चाहे कितना भी इंकार दिखाएं लेकिन रत्नों से समाधान खोजते दिखाई पड़ते हैं। हर फिल्म की रिलीज से पहले ये बदले जाते हैं और असर भी अक्सर देखने में आता है कहीं न कहीं हम सब मणियों के इस जादू से बंधे हुए हैं।
फिरोजा भाग्य बदल देता है
फिरोजा एक ऐसा रत्न है जिसे भाग्य पलट देने वाला रत्न कहा जाता है। पूरे विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय रत्न है फिरोजा। और आप यकीन मानिए यदि आपके संकल्प सच्चे हैं विचार विकास प्रगति और वर्चस्व प्राप्ति से जुड़े हैं तो यह आपके लिए एक उत्तम चॉइस यानी विकल्प है।
फिरोजा कैसा हो, इसे कब, क्यों कैसे और किस समय धारण करना है ये आप अपने ज्योतिषी से पूछें किंतु डिजाइन और स्टाइल स्टेटमेंट के तौर पर सबके बीच आकर्षण का केंद्र कैसे बना जाएं ये हम यहां दिखाने जा रहे हैं।
अक्सर ज्योतिषीय रत्नों को हाथ की विभिन्न उंगलियों में धारण किया जाता है और आम तौर पर बहुत ही कम सुंदर डिजाइन में ये उपलब्ध होते हैं। जिन्हे देख कर यही कहते हैं लोग की कुछ ज्योतिष समाधान के लिए पहनी होगी। लेकिन अब आप कहेंगे की करना क्या है तो हम आपको दिखा रहें हैं गजब के ये डिजाइन जिन्हे तैयार किया है दुनिया के जाने माने ज्वैलरी डिजाइनर्स ने । फिरोजा क्योंकि सिर्फ चांदी में ही पहना जाता है इसलिए आप चुन सकते हैं अपने रत्न के अनुसार मनचाहे स्टाइल वाली स्टेटमेंट फिरोजा ज्वैलरी। जहां लोग आपकी चॉइस की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे और बन जायेंगे स्टाइल स्टार।
इन डिजाइन कलेक्शन में ज्यादातर बोहेमिया हिप्पी और मध्य युग की कारीगरी की शानदार झलक है। जो आपको अनगिनत विकल्प देती है। फिरोजा अपने आप मे एक दमदार उपस्थिति दर्ज करता है और इसे इसके प्राकृतिक स्वरूप में बिना किसी फैब्रिकेटेड प्रारूप दिए पहना जाना चाहिए। अक्सर इसकी आकृति को फॉलो करती हुई डिजाइनिंग ही की जाती है।
फिरोजे के बारे में कहा गया है
बिगर इज बैटर
आप जितना नेचुरल और बड़ा पीस पहनेंगे ये उतना ही कमाल का दिखेगा
अंगूठियों से ले कर हार नेकलेस