Gadar Fame Youth Icon Actor Utkarsh Sharma and actress Simrat Kaur visited Delhi to take blessings at Hanuman Mandir and Bangla Sahib Gurudwara before their upcoming movie “Vanvaas”.

नई दिल्ली, फिल्म वनवास के सितारे उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर ने बंगला साहिब गुरुद्वारा और हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लिया। वनवास एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जो रामायण की कहानी को आधुनिक दौर के दृष्टिकोण से पेश करता है। इसमें बच्चों द्वारा अपने माता-पिता को वनवास भेजने की दिल छू लेने वाली और सोचने पर मजबूर कर देने वाली कहानी को दर्शाया गया है, जो आज की पीढ़ी से गहराई से जुड़ती है। इस नई सोच और अनोखे विजन के चलते दर्शकों में फिल्म को लेकर खासा उत्साह है।

फिल्म वनवास के स्टार्स उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर कल शाम दिल्ली स्थित बंगला साहिब गुरुद्वारा और प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में प्रमोशन करने पहुंचे। उन्होंने वहां दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उनका यह कदम उनकी गहरी आस्था और समर्पण को दर्शाता है।

वनवास को निर्देशित कर रहे अनिल शर्मा पहले भी गदरः एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में ज़ी स्टूडियोज़ के साथसाथ काम कर चुके हैं। अब ये टीम अपनी तीसरी फिल्म वनवास के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी कर रही है।
अनिल शर्मा लिखित, निर्मित और निर्देशित फिल्म वनवास को 20 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा। ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज की जाने वाली इस फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में नज़र आएंगे।
I really enjoyed the depth of information in this article!
The site’s usability makes it a pleasure to browse.