आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी ओला इलेक्ट्रिक , अगले हफ्ते सिंगापुर में निवेशकों से करेगी मुलाकात
ओला इलेक्ट्रिक 1 अरब डॉलर का आईपीओ लाने के लिए कमर कस रही है। कंपनी अगले सप्ताह सिंगापुर और अमेरिका में निवेशकों के साथ अपनी नियोजित स्टॉक मार्केट लिस्टिंग पर बातचीत करेगी। आईपीओ के लिए यह कंपनी की निवेशकों के साथ पहली बातचीत होगी। मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स ने यह जानकारी दी।

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक की योजना वर्ष 2023 के अंत तक आईपीओ की मदद से 60 करोड़ डॉलर से 1 अरब डॉलर के बीच पूंजी जुटाने की है। बता दें कि ओला को सॉफ्टबैंक और टेमासेक जैसे निवेशकों का समर्थन प्राप्त है। आईपीओ की पेशकश के लिए अभी काफी समय है, ऐसे में ओला भारत के ईवी बाजार की व्यावसायिक क्षमता को समझाने के लिए समय से पहले ही निवेशकों के साथ बैठकें कर रही है।
नाम न बताने की शर्त पर दो सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि ओला के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल अगले दो हफ्तों में सिंगापुर, अमेरिका और ब्रिटेन की यात्रा करेंगे। पहले सूत्र ने कहा कि अग्रवाल ने निवेशकों से मिलने की योजना बनाई है, जिसमें ब्लैक रॉक, सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी और टी रो प्राइस जैसे म्यूचुअल फंड शामिल हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। ब्लैक रॉक, जीआईसी और टी रो प्राइस ने टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया। सूत्रों ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ पर मंजूरी के लिए नियामकीय दस्तावेज अगस्त तक दाखिल कर सकती है।