वाराणसी, उत्तर प्रदेश में चर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म को लेकर सियासत भी जमकर हो रही है। शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां पूरी कैबिनेट के साथ राजधानी लखनऊ में इस फिल्म को देखा। वहीं,वाराणसी में संतों के साथ हिन्दू वाहिनी और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आईपी मॉल सिगरा में द केरल स्टोरी फिल्म को देख इसकी जमकर सराहना की।
केरल में हिन्दू लड़कियों का धर्मांतरण कराने के साथ ही उन्हें आतंकी बनाने से संबंधित घटनाओं पर आधरित फिल्म को देखकर संतों ने सच्चाई दिखाने पर फिल्म के निर्देशक को साधुवाद दिया। फिल्म देखने वालों में महामंडलेश्वर संतोष दास, रामलोचन दास महाराज,अवध किशोर दास महाराज, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संत, हिन्दू युवा वाहिनी के वाराणसी मंडल प्रभारी अंबरिश सिंह भोला, मनीष मिश्रा आदि शामिल रहे।
फिल्म देखने के बाद हिन्दु युवा वाहिनी के सदस्यों का मानना है कि हर हिदू परिवार को फिल्म ‘केरल स्टोरी’ देखना चाहिए। यह फिल्म जिहादी तत्वों की ओर से फैलाए जा रहे लव जिहाद और धर्मांतरण की साजिशों को बेनकाब करने वाली है। फिल्म बताती है कि किस प्रकार आइएसआइ जैसे आतंकी संगठन से जुड़े जिहादी साजिश के तहत देश की भोली-भाली मासूम बहन-बेटियों को पहले लव जिहाद के जाल में फंसाते हैं। फिर उन्हें बहला-फुसलाकर उनका मतांतरण कराते हैं। इसके बाद उन्हें आतंकी संगठन में भर्ती करवाते हैं।
गौरतलब हो कि सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते में शानदार 78.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इस साल रिलीज शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के अलावा बाकी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। यह फिल्म मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, उत्तराखण्ड समेत हर सिनेमा हॉलो से जबरदस्त कमाई कर रही है।