फिरोजाबाद, थाना अरांव में तैनात जिस दरोगा की गुरुवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद दरोगा के शव को सैनिक सम्मान के बाद परिजनों के सौंपा गया। पुलिस की छह टीमें मामले की जांच के साथ ही हमलावरों की तलाश में जुटी है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। एडीजी का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
जिला कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव सदाअतपुर निवासी दिनेश मिश्रा (55) पुत्र इंद्रसेन मिश्रा अरांव थाना में उपनिरीक्षक पद पर तैनात थे। गुरुवार की रात को वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक प्राइवेट व्यक्ति के साथ गांव चन्दपुरा में विवेचना करने गए थे। विवेचना करके वापस लौटने के दौरान चंदपुरा-पीथेपुर के मध्य बदमाशों ने दारोगा को गोली मार दी थी। गोली दारोगा के गर्दन के पास लगने के कारण अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी।
एसएसपी आशीष तिवारी, एएसपी देहात कुमार रणविजय सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के शव को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड लाया गया। जहां गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। एडीजी राजीव कृष्ण, एसएसपी आशीष तिवारी सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने अर्थी को कांधा दिया तथा श्रद्धांजलि देकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि बहुत ही दुखद घटना है, इससे पूरा पुलिस परिवार दुखी है तथा स्तब्ध है। मृतक दरोगा के शव को सैनिक सम्मान के बाद परिजनों को सौंपा गया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की छह टीमों का गठन किया गया है। इसमें कई पहलुओं पर जांच की जा रही है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।