Sajid Nadiyadwala and Kabir khan production Chandu Champion first teaser poster has been released today. Kartik Aryan is playing the lead role in this.
मुंबई, साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने एक साथ ‘चंदू चैंपियन’ को प्रोड्यूस किया है, जो 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कार्तिक आर्यन को पहले कभी न देखे गए अवतार में देखने की एक्साइटमेंट को हर तरफ महसूस किया जा सकता है।

चंदू चैंपियन का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें कार्तिक आर्यन को एक रेसलर के रूप में लंगोट पहने हुए देखा जा सकता है। कार्तिक आर्यन फर्स्ट लुक में बेहद कॉन्फिडेंट लगने के साथ खुलकर सामने आए हैं। कार्तिक आर्यन को इस अवतार में देखना जरूरी तौर पर सरप्राइजिंग है। फर्स्ट लुक पोस्टर से यह पक्का हो जाता है कि वह एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी परफॉर्मेंस देने वाले हैं। कार्तिक आर्यन को चंदू चैंपियन में देखना बेहद खास होगा।