Box Office -विजय की फिल्म ‘लियो’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Here is the report card of Thalapathy Vijay’s new release ‘Leo”. Fans have showered him again with their love and Applaud. First day collection crossed 65cr. More packed days ahead. After Fake success of Pathan and Jawan saga Finally we have some Real data , Real success stories of real actors. South cinema rocks.

लोकेश कंकराज द्वारा निर्देशित लोकप्रिय और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर को स्क्रीन पर आ गई है। गुरुवार 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लियो’ रिलीज हो चुकी हैं। इसी बीच फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। फिल्म को दर्शकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब पहले दिन बॉक्स ऑफिस की कमाई सामने आ गयी है।

A fan even got engaged during the LEO show. Called it a blessed day.

साउथ सुपरस्टार थलपति विजय (Vijay) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लियो’ (Leo) आज यानी गुरुवार 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर विजय के फैंस लंबे समय से एक्साइटेड थे, जो एक्साइटमेंट आज खत्म हो चुकी है और सिनेमाघरों में नजर आ रही हैं। हाल में सोशल मीडिया पर ऐसे कई फोटो-वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें विजय की फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। फैंस सिनेमाघरों के बाहर और अंदर डांस कर रहे हैं और सीटियां बजा रहे हैं। इतना ही नहीं, फैंस सिनेमाघरों के बाहर गाने गा रहे हैं और पटाखे भी फोड़ रहे हैं।

विजय की ‘लियो’ रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को लेकर काफी लंबे समय से फैंस के बीच उत्साह देखने को मिल रहा था, जो फिल्म रिलीज के दिन देखने को देखने को मिल रहा है। फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट इस कदर देखे को मिल रही थी कि अलग-अलग शहरों में सिनेमाघरों में अर्ली मॉर्निंग शो देखने के पहुंच गए, जिसके बाद सिनेमाघरों में जश्न देखने को मिल रहा है।

फिल्म ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। सैकनिल्क द्वारा दी गई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म के तमिल वर्जन ने 30 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने केरल में 11 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 14 करोड़ रुपये, आंध्र और तेलंगाना में 15 करोड़ रुपये कमाए। वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने 140 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट किया कि फिल्म लियो पायरेसी की चपेट में आ गई है। फिल्म हाई क्वालिटी में लीक हो गई है। कहा जा रहा है कि इसके लीक होने से फिल्म की कमाई पर असर पड़ेगा।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *