Business -आईआरबी इन्फ्रा ट्रस्ट ने पांच परियोजनाओं के लिए 6,400 करोड़ रुपये का पुनर्वित्तपोषण जुटाया

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

आईआरबी IRB के निजी इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (इनविट /INWIT) आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट ने तीन राज्यों में स्थित पांच परियोजनाओं के लिए लगभग 6,400 करोड़ रुपये का पुनर्वित्तपोषण जुटा लिया है।

ये परियोजनाएं बनाओ-चलाओ-हस्तांतरित (बीओटी / BOT) करो मॉडल पर आधारित हैं।

इनमें से दो-दो परियोजनाएं महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में जबकि एक राजस्थान में है।

आईआरबी ने बयान में कहा, “निजी इनविट ने लगभग 6,400 करोड़ रुपये से अपनी पांच बीओटी परिसंपत्तियों के लिए पुनर्वित्तपोषण प्रक्रिया पूरी कर ली है।”

इसमें कहा गया कि नई ब्याज दर 8.6 प्रतिशत रहेगी जबकि पहले यह 9.7 प्रतिशत थी। इससे अगले पांच साल में कंपनी को 1,000 करोड़ रुपये की बचत होगी।

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) वीरेंद्र डी म्हैस्कर ने कहा, “हमारी निजी इनविट के अंतर्गत संचालित पांच बीओटी परिसंपत्तियों की पुनर्वित्तपोषण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।”

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *