Business -ग्लोबल शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स लाल

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Domestic stock market is running at red line pressure. It is just not about Bharat but complete global market is at edge of sink rise phobia. Investors looking for security.

घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को दबाव में कारोबार करता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की मिली-जुली शुरुआत हुई थी। बाजार खुलते ही खरीदारी शुरू हो जाने के कारण शेयर बाजार में तेजी का रुख बना, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने गोता लगा दिया। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ और निफ्टी 0.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 2.24 प्रतिशत से लेकर 1.61 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर सिप्ला, अडाणी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, नेस्ले और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 2.18 प्रतिशत से लेकर 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,143 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,547 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 596 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 14 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान में और 23 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 79.41 अंक की कमजोरी के साथ 72,696.72 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी का जोर बन जाने के कारण ये सूचकांक उछल कर 73,002.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने लाल निशान में 72,683.99 अंक तक गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 24.28 अंक की कमजोरी के साथ 72,751.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 8.85 अंक की मामूली तेजी के साथ 22,112.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 22,182.70 अंक तक पहुंच गया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से ये सूचकांक लाल निशान में 22,081.25 अंक तक लुढ़क गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 4.30 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 22,108.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 111.66 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,776.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 48.85 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,104.50 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार

ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार सपाट स्तर पर कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा। जबकि एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है।

अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आने के पहले बाजार पर दबाव बना नजर आया, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स 0.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 39,431.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 5,221.42 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके विपरीत नैस्डेक 0.29 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,388.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.11 प्रतिशत फिसल कर 39,387.42 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार गिरावट का रुख बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.22 प्रतिशत टूट कर 8,414.99 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,209.28 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,742.22 के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,301.72 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.13 प्रतिशत टूट कर 19,089.83 अंक के स्तर तक लुढ़क गया है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,083.31 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,144.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,197.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,242.52 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 20,908.98 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक तेजी के साथ 2,727.41 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,378.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *