5 Braveheart soldiers of National army lost their priceless lives during a practice session in Ladakh.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान पांच सैनिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इन सैनिकों की लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में नदी से टैंक को पार कराने के अभ्यास के दौरान हुए हादसे में मौत हो गई।
श्री सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा,“ लद्दाख में टैंक को नदी के पार ले जाने के अभ्यास के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हमारी सेना के पांच बहादुर सैनिकों की मौत से गहरा दुख पहुंचा है। हम राष्ट्र के प्रति अपने बहादुर जवानों की असाधारण सेवा को कभी नहीं भूल पाएंगे। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। संकट की इस घड़ी में समूचा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।“ रक्षा सूत्रों के अनुसार यह हादसा नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण हुआ।
सेना ने बताया है कि यह हादसा शुक्रवार की रात उस समय हुआ जब सैन्य अभ्यास के बाद टैंक पर सवार सैनिक श्योक नदी से टैंक को बाहर ले जा रहे थे। अचानक नदी में पानी का का स्तर बढ़ने से ये जवान वहां फंस गए। उन्हें बचाने के लिए बचाव टीमों को तुरंत रवाना किया गया लेकिन पानी का स्तर और बहाव इतना तेज था कि बचाव मिशन सफल नहीं हो सका और जवानों की जान चली गई। सेना ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।