बदरीनाथ/केदारनाथ, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम सहित मंदिर समिति के सभी मंदिरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर रविवार को विशेष पूजा-अर्चना के साथ यज्ञ-हवन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री की आरोग्यता, दीर्घायु और देश के सुख-समृद्धि की कामना की गयी। Special puja on PM Modi Birthday has been organised by managements of Renowned temples of Nation.

बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उनके नाम गोत्र से आज प्रात: भगवान बदरीविशाल का महाभिषेक हुआ। रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली सहित सभी अधिकारी कर्मचारी एवं तीर्थयात्री मौजूद रहे। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

केदारनाथ धाम में भी प्रधानमंत्री मोदी के नाम गोत्र से भगवान केदारनाथ का रुद्राभिषेक और भैरवनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना, हवन किया गया। इस अवसर पर पुजारी शिवलिंग और बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इसी तरह पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान ओंकारेश्वर की पूजा-अर्चना और अभिषेक किया गया।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि नृसिंह मंदिर जोशीमठ सिद्धपीठ कालीमठ द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, त्रिजुगीनारायण मंदिर, योग बदरी पांडुकेश्वर, गोपाल मंदिर नंदप्रयाग, नव दुर्गा मंदिर टिहरी,चंद्रवदनी मंदिर कारगी चौक देहरादून, भविष्य बदरी मंदिर सुभाई तपोवन( जोशीमठ), वृद्ध बदरी मंदिर, सदगुरु धाम सेरा भरदार (टिहरी) में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूजा अर्चना हुई।
