
गर्मियों की तपन में सुकून देती ये स्टाइलिश ड्रेसेज आपके लुक को नए पंख लगाने के लिए काफी हैं इन्हें डिजाइन किया है भारतीय फैशन इंडस्ट्री की जानी मानी डिजाइनर वारीजा बजाज ने जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने दमदार डिजाइनिंग स्किल्स के पहचानी जाती हैं

फैशन क्वीन वारिजा बजाज के लीला डिजाइन संग्रह से चुने ये फैदर लाइट डिजाइन गर्मियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं वारीजा अपनी क्रिएटिव और कंफर्ट जोन डिजाइन्स के लिए जानी जाती हैं।

इन्हें क्लब करिए किसी भी कैजुअल ऑकेजन पर मिनिमल और ब्रॉड स्टेटमेंट ज्वैलरी, फंकी बैग, कलरफुल फुटवियर के साथ और बस छा जाइए।

