दक्षिणपंथी जेवियर मिलेई Javier Milei ने अर्जेंटीना Argentina का राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता, ‘‘कठोर’’ बदलाव का वादा किया
ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना), अर्जेंटीना में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में उग्र दक्षिणपंथी नेता जेवियर माइली ने जीत हासिल की है। अर्जेंटीना के अर्थव्यवस्था मंत्री सर्जियो मासा ने रविवार को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में जेवियर माइली से अपनी हार स्वीकार कर ली है। सरकार की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
पेरोनिस्ट पार्टी के सर्जियो ने जेवियर को चुनाव जीतने पर बधाई दी है। खुद को अराजक-पूंजीवादी कहने वाले जेवियर की अक्सर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से तुलना की गई है।
मासा के भाषण के तुरंत बाद अर्जेंटीना चुनाव प्राधिकरण ने आंशिक परिणाम जारी करना शुरू कर दिया। अब तक 95 प्रतिशत वोटों की गिनती की गई जिनमें से माइली को 55.8 प्रतिशत और मासा को 44.2 प्रतिशत वोट मिले हैं।
यदि यह अंतर बरकरार रहता है, तो यह सभी सर्वेक्षणों पर आधारित अनुमान से अधिक व्यापक होगा और 1983 में अर्जेंटीना में लोकतंत्र की वापसी के बाद से यह सबसे अधिक होगा।
धुर दक्षिणपंथी जेवियर मिलेई ने रविवार को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया। अपने धुर दक्षिणपंथी लोकलुभावन चुनावी अभियान के दौरान मिलेई ने बढ़ती मुद्रास्फीति और बढ़ती गरीबी से निपटने के लिए देश में बदलाव लाने का वादा किया था।
अर्जेंटीना के चुनाव प्राधिकरण के अनुसार राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में कुल 99.4 प्रतिशत वोट में मिलेई को 55.7 प्रतिशत और वित्त मंत्री सर्जियो मासा को 44.3 प्रतिशत वोट मिले। दक्षिण अमेरिकी देश में 1983 में लोकतंत्र की वापसी के बाद से राष्ट्रपति पद की दौड़ में यह जीत का सबसे बड़ा अंतर है।
ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर मोटर वाहन चालकों ने हॉर्न बजाकर और कई इलाकों में लोगों ने सड़कों पर उतरकर जीत का जश्न मनाया। मिलेई के पार्टी मुख्यालय के बाहर ब्यूनस आयर्स शहर के एक होटल में जश्न मनाया गया जिसमें समर्थकों ने गीत-संगीत की धुन पर नाच-गाकर जश्न मनाया।
लोगों ने अर्जेंटीना के झंडे और पीले गैड्सडेन झंडे को लहराया जिस पर लिखा था, ‘‘डोंट ट्रेड ऑन मी’’। इस प्रतीक को अक्सर एकजुटता दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और मिलेई ने अपने चुनावी आंदोलन में इसका जोर शोर से इस्तेमाल किया था।
मिलेई ने जीत के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘‘अर्जेंटीना का पुनर्निर्माण आज से शुरू हो रहा है।’’ उन्होंने समर्थकों से कहा, ‘‘अर्जेंटीना की स्थिति गंभीर है। हमारे देश को जिन परिवर्तनों की आवश्यकता है वे बहुत बड़े हैं। क्रमिकता के लिए कोई जगह नहीं है, हल्के उपायों के लिए कोई जगह नहीं है।’’ मिलेई के संबोधन के दौरान समर्थकों ने ‘‘आजादी, आजादी’’ के नारे लगाए।
मासा की सत्तारूढ़ पेरोनिस्ट पार्टी ने हार स्वीकार कर ली और कहा कि अर्जेंटीना ने दूसरा मार्ग चुना है।
मासा ने कहा, ‘‘राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक कार्यों की गारंटी देना अब नए राष्ट्रपति की जिम्मेदारी है। मुझे आशा है कि वह ऐसा करेंगे।’’
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर मिलेई को उनकी जीत पर बधाई दी।