जल जीवन मिशन में काम कर रहीं टीपीआई एजेंसियों की साप्ताहिक समीक्षा करेंगे जल शक्ति मंत्री

WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

-नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने किया औचक निरीक्षण

-प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी हर घर जल योजना को तय समय सीमा में पूरा करने का दिया निर्देश

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में किसान बाजार स्थित राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्ड में चल रहे निर्माण कार्यों की हकीकत जानने के लिए अब हर सोमवार को वह साप्ताहिक समीक्षा करेंगे।

औचक निरीक्षण करने कार्यालय पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सबसे पहले उपस्थिति शीट मांगी और कर्मचारियों का मिलान किया। इस दौरान जो भी कर्मचारी अनुपस्थित रहे या कार्यालय के बाहर मिले उनके खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए।

मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक में थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन (टीपीआई) एजेंसियों की नकेल कसते हुए उनको निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा की फील्ड में लगे एक-एक कर्मी निर्माण में कमी को दर्ज करें और उसकी रिपोर्ट दें। यदि निर्माण कार्य में कोई कमी निकलती है तो जिम्मेदार संस्था पर सख्त कार्रवाई करें।

इस दौरान जल शक्ति मंत्री ने टीपीआई एजेंसियों के अधिकारियों से सवाल भी पूछे। उन्होंने प्रत्येक सोमवार को टीपीआई एजेसियों की साप्ताहिक समीक्षा के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मचरियों को प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी हर घर जल योजना को समय सीमा के अंदर हर हाल में पूरा करने के भी निर्देश दिए।

Share Reality:
WhatsAppFacebookTwitterLinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *